
Jyotiraditya Scindia (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)
MP News : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) द्वारा महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताने पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने कहा, सनातन धर्म पर इससे बड़ी निंदा कोई नहीं हो सकती। धार्मिक पद्धति विचारधारा को इस तरह से कलंकित करना मैं मानता हूं उससे बुरी बात नहीं हो सकती। 50 करोड़ लोगों ने जाकर त्रिवेणी संगम में स्नान किया है, मैं स्वयं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं, संगम में जाकर स्नान किया है। उस स्थान को इस तरह से अपनी बातों से दूषित करना ठीक नहीं है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, बंगाल से या किसी दूसरे राज्य से टीका टिप्पणी करना आसान है, जब आप स्वयं भी नहीं गए हो और केवल राजनीतिक रोटियां सेक रहे हो। वे शुक्रवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने तो सिर्फ देश की समृद्धि, विकास की राह में रोड़े अटकाएं है। कांग्रेस को स्वागत करना चाहिए, न की नकारात्मक सोच रखना चाहिए। नहीं तो ऐसी ही स्थिति होगी, जैसे बाकी प्रदेश में हो रही है।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर कहा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में एक नया सूर्योदय हो रहा है। इससे मध्य प्रदेश का विकास और प्रगति होगी।
Updated on:
22 Feb 2025 11:16 am
Published on:
22 Feb 2025 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
