30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संविधान बचाओ रैली में नहीं पहुंचे कांग्रेस के बड़े नेता, मंच पर बैठने को लेकर हो गई लड़ाई

MP congress- एमपी के ग्वालियर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में कार्यकर्ताओं ने खासा उत्साह दिखाया।

2 min read
Google source verification
gwalior congress

gwalior congress

MP congress- एमपी के ग्वालियर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में कार्यकर्ताओं ने खासा उत्साह दिखाया। भीषण गर्मी के बावजूद कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता जुटे। रैली में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत अधिकांश वरिष्ठ नेता शामिल हुए हालांकि प्रदेश के एक अन्य बड़े नेता कमलनाथ यहां नहीं आए। कार्यक्रम में नेताओं में मंच पर बैठने पर विवाद भी हुआ। मंच की लड़ाई पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने व्यथित होकर कहा कि मैं अब किसी मंच पर नहीं बैठूंगा। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा।

सोमवार को एमपी कांग्रेस ने ग्वालियर में वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने के मैदान में कार्यक्रम रखा। यहां प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया जहां तेज गर्मी के बाद भी बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता आए। करीब 5 हजार कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर वरिष्ठ नेता भी उत्साहित हो उठे।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह क्षुब्ध हो उठे

कांग्रेस नेताओं में मंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। इस पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह क्षुब्ध हो उठे। वे कांग्रेस नेताओं से बोले कि आपसे प्रार्थना करता हूं कि मंच की लड़ाई खत्म करें। मैं अब किसी मंच पर नहीं बैठूंगा। नीचे बैठ जाऊंगा, जब बोलने का मौका आएगा, तब मंच पर आउंगा।

यह भी पढ़े :तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़े : 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी! संचालक ने जारी किया सख्त आदेश, मचा हड़कंप

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक सतीश सिकरवार, विधायक साहब सिंह, विधायक सुरेश राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव आदि भी कार्यक्रम में पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने यहां कहा कि कांग्रेस ने देश को स्वतंत्र करने और संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाई है इसलिए इसकी रक्षा का दायित्व भी हमारा ही है।

जीतू पटवारी ने कहा कि संविधान पर हमले हो रहे हैं

जीतू पटवारी ने कहा कि संविधान पर हमले हो रहे हैं पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस इसके लिए बड़ा संघर्ष कर रही है। गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि संविधान खतरे में है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर रहे हमलावर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर खासे हमलावर रहे। उन्होंने ​कहा कि सिंधिया ने विधायकों का दल बदल करवाकर चुनी हुई सरकार गिरा दी। वही ज्योतिरादित्य सिंधिया देश के मंत्री बने हुए हैं। आज संविधान के बल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया मोतीमहल की जमीन को अपने अधिकार में लेना चाहते हैं... आप गरीबों की जमीन भी छीन रहे हैं।

Story Loader