28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये देश का सबसे मंहगा स्कूल, माधवराव सिंधिया को भी नहीं मिला था रॉयल ट्रीटमेंट, 110 एकड़ में फैला है कैंपस

1933 में सार्वजानिक किया गया था स्कूल। यह स्कूल पहाड़ों के बीच स्थिति है। इस स्कूल के पास ऐतिहासिक किला है।

4 min read
Google source verification
The Scindia School

ये देश का सबसे मंहगा स्कूल, माधवराव सिंधिया को भी नहीं मिला था रॉयल ट्रीटमेंट, 110 एकड़ में फैला है कैंपस

भोपाल. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। विपक्ष ने मध्यप्रदेश विधानसभा में कमल नाथ ( Kamal Nath ) सरकार द्वारा सिंधिया एजुकेशन सोसाएटी को 413 करोड़ रुपए की 146 एकड़ जमीन मुफ्त में देने के मुद्दे को उठाया था। भाजपा विधायक विजय शाह ने कहा- सिंधिया स्कूल में क्या गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं जो सरकार इतनी मेहरबान है। हम आपको ग्वालियर स्थिति दी सिंधिया स्कूल ( The Scindia School ) के बारे में बताने जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया इस स्कूल के बोर्ड ऑफ गवर्नर ( Board Of Governors ) के अध्यक्ष ( President ) हैं।


1897 में हुई थी स्थापना
दी सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में ग्वालियर फोर्ट के पास की गई थी। ग्वालियर राजघराने के महाराज माधवराव सिंधिया ने इस स्कूल की स्थापना की थी। यह लड़कों का बोर्डिंग स्कूल है और ग्वालियर के ऐतिहासिक ग्वालियर किले में स्थित है। 1897 में सिंधिया स्कूल की स्थापना सिंधिया स्टेट के तत्कालीन महाराजा माधवराव सिंधिया ने 'सरदार स्कूल' के नाम से की थी। कई दशकों तक राजाओं, सरदारों ओर जागीरदारों के बेटों को किशोरावस्था में ही अनुशासन और पाबंदी का जीवन व्यतीत करना इस स्कूल में सिखाया जाता रहा है। उसी समिति द्वारा ग्वालियर शहर में 'सिंधिया कन्या विद्यालय' नामक लड़कियों का भी एक आवासीय विद्यालय संचालित किया है।

1933 में हुआ सार्वजानिक
साल 1933 में समिति ने यह निर्णय लिया कि विद्यालय को सार्वजनिक स्वरूप दिया जाए। तब इसका नाम सरदार स्कूल से बदलकर 'सिंधिया स्कूल' रखा गया। शहर में लगभग 300 फीट की ऊंचाई पर बसे ग्वालियर दुर्ग के ऐतिहासिक अवशेषों की देखरेख और मरम्मत के बाद उन्हें छात्रावास और विद्यालय परिसर का प्रारूप दिया गया।

खेलने के लिए 22 मैदान
ग्वालियर शहर के कोलाहल से दूर प्राकृतिक सौंदर्य के मध्य ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग पर यह स्कूल स्थिति है। स्कूल का भवन व होटल वास्तुकला के अनुपम उदाहरण हैं। कैंपस में छात्रों के खेलने के लिए 22 मैदान हैं। जिसमें क्रिकेट, लॉन टेनिस, स्वीमिंग पूल, हार्स राइडिंग, बॉक्सिंग से लेकर हर तरह के इंडोर गेम, ओपन थिएटर हैं।

दो वर्गों में बांटा गया स्कूल
शिक्षा और आवास की दृष्टि से इसे दो वर्गों में बांटा गया है। क्लास तीसरी से छठी तक जूनियर वर्ग और क्लास सातवीं से बाहरवीं को सीनियर वर्ग में रखा गया है। जूनियर वर्ग के छात्र जनकोजी, दत्ताजी व कनेरखेड़ छात्रावास एवं सीनियर वर्ग जयाजी, रणोजी, महादजी, जीवाजी, शिवाजी, माधव, जयप्पा छात्रावास में रहते है। सभी छात्रावास के नाम सिंधिया राजवंश से संबंधित व्यक्तियों के नाम पर रखे गए हैं।

बड़ी-बड़ी हस्तियां कर चुकी हैं पढ़ाई
सिंधिया स्कूल की फीस बहुत मंहगी है। दी सिंधिया स्कूल की आधिकारिक बेबसाइट के अनुसार इस स्कूल की फीस करीब 12 लाख रुपए सालना है। फिल्म अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) इस स्कूल में अरबाज खान के साथ 1977 से 1979 तक पढ़े थे। इस दौरान वे दोनों रानोजी हाउस में रहते थे। इस स्कूल ने देश को कई बड़े नेता, सेना के लिए जनरल, उद्योगपति और फिल्म अभिनेता दिए हैं। सूरज बड़जात्या, नितिन मुकेश, अनुराग कश्यप, अली असगर, सुनील भारती मित्तल और मुकेश अंबानी भी यहां पढ़ाई कर चुके हैं।

माधवराव सिंधिया को नहीं मिली थीं सुविधाएं
माधवराव सिंधिया भी इस स्कूल के छात्र थे। यहां स्कूल में उन्हें कोई रॉयल ट्रीटमेंट नहीं मिलता था। अन्य छात्रों की तरह उन्हें भी सुविधाएं मिलतीं थीं। कहते हैं कि कि माधवराव ने स्कूल में अपनी किसी समस्या की शिकायत अपने पिता महाराज जीवाजी राव सिंधिया से की थी। उस समय जीवाजी राव ने माधवराव को नसीहत दे दी कि इस मामले में वे कुछ हस्तक्षेप नहीं करेंगे। यह उनकी समस्या है और खुद ही निपटना होगा।

छात्रों का अनुशासित जीवन
दी सिंधिया स्कूल में छात्र आनुशासित जीवन जीते हैं। घंटी बजते ही बच्चे योग करने पहुंच जाते हैं। हॉस्टल में ही स्नान के बाद ड्रेस निरीक्षण और नाश्ता होता है। उसके बाद भजन और प्रार्थना के बाद पढ़ाई। पढ़ाई के बाद लंच और फिर स्टूडेंट्स स्कूल कैंपस में कुछ भी खेलते हैं।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग