25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉयज हॉस्टल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल जैसा ही मामला एमपी के ग्वालियर से सामने आया है। यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में 25 साल की जूनियर डॉक्टर के साथ साथी डॉक्टर ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gwalior Junior Doctor Rape

bhopal

Gwalior Junior Doctor Rape : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में 25 साल की जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार के आरोप में उसके साथी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना(Gwalior Junior Doctor Rape) रविवार को हुई। आरोपी जूनियर डॉक्टर संजय कुमार इवाने पीडि़ता के साथ पढ़ता है। उसने उसे लडक़ों के पुराने छात्रावास में मिलने बुलाया। जब वह हॉस्टल में पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया।

ये भी पढें - किसानों को मिलेगा 50 फीसदी विकसित भूखंड, आसमान छुएगी जमीन की कीमत

आरोपी गिरफ्तार

पीडि़ता ने कंपू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पीडि़ता दतिया से ग्वालियर आई थी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि ग्वालियर पहुंचने के बाद उसकी मुलाकात आरोपी से हुई, जिसने उसे रविवार दोपहर सीनियर बॉयज हॉस्टल में मिलने बुलाया। जब वह हॉस्टल गई तो उसके साथ बलात्कार किया गया और मामले की शिकायत न करने की धमकी दी गई।

ये भी पढें - Sagar IT Raid : भाजपा के पूर्व विधायक के घर मिला 14 किलो सोना, 3.80 करोड़ नकद

बंद पड़े छात्रावास में रह रहा था आरोपी

ये भी पढें - Mahakumbh 2025 : प्रयागराज के लिए एमपी के इस शहर से सीधे मिलेगी फ्लाइट-बस-ट्रेन

सीनियर बॉयज हॉस्टल, जहां अपराध हुआ, डेढ़ साल से बंद बताया जा रहा है। इसके बावजूद आरोपी इसी हॉस्टल में रह रहा था। अधिकारियों ने कहा कि वह किसकी इजाजत से बंद हॉस्टल में रह रहा था, इसकी जांच की जानी चाहिए।