
फेस्टिवल में बृज सी धूम, कृष्ण संग राधा के थिरके कदम
ग्वालियर. लायंस क्लब ग्वालियर एक्सीलेंसी की ओर से शनिवार को एक निजी होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बृज की होली खेली गई। मेंबर्स ने एक दूसरे के ऊपर फूलों की बौछार कर होली सेलिब्रेट की। श्रीजी इवेंट टीम द्वारा होली खेलो रे रसिया..., कान्हा रंग मत डारिया रे... सुदामा तेरे संग डोरी बंधी रे... सहित कई गानों पर प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बनाया। प्रोग्राम को और भी रोचक बनाने के लिए कपल गेम, रिवर बैंक, मग बैलेंसिंग गेम खेले गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की प्रेसीडेंट एलडी बलौदी ने की। इस अवसर पर राजीव मित्तल, प्रमोद राठोर, चार्टर प्रेसीडेंट सीपीएस राजपूत, मेंटोर डॉ. संदीपा मल्होत्रा, सुशील सिंह, योगेश शर्मा आदि मेंबर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशा बलौदी ने किया एवं आभार मंजुला राजपूत ने व्यक्त किया।
तोरे नैना बड़े दगा बाज रे....: तोरे नैना बड़े दगाबाज रे...कल मिले...के हमका भूल गए आज रे..फिल्म दबंग के इस गीत को रौनित चौहान ने पेश किया तो सभी झूम उठे। अवसर था महाराष्ट्र के होली मिलन समारोह का। महाराष्ट्र समाज भवन जयेन्द्रगंज में दिल जो न कह सका थीम पर आयोजित होली मिलन समारोह में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने फिल्मी गीत पेश कर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। दो घंटे तक चले कार्यक्रम में सलिल शिर्के, हिमांशी भालेराव तथा कार्यक्रम का संचालन कर रही विशाखा तलेगांवकर ने भी गीत पेश किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अभय पाटिल, सचिव नितिन वालंबे, उपाध्यक्ष संजीव पोतनीस उपस्थित थे।
बॉलीवुड थीम पर सेलिब्रेशन : रोटरी क्लब सेंट्रल की ओर से शनिवार को एक निजी होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम बॉलीवुड रखी गई थी। कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें बेस्ट कपल डांस, बेस्ट कपल ड्रेस व बेस्ट डांस मेल व बेस्ट डांस फीमेल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरीश श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, नरेंद्र रोहिरा, दीपक बत्रा, राजेश गुप्ता, विवेक मिश्रा, गिर्राज सांगी, कपिल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
होली थीम पर खेले गेम, जीते पुरस्कार: अग्रवाल महिला क्लब प्रगति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को एक निजी होटल में किया गया। इसमें महिलाएं हरे पीले रंगीन परिधानों में सजकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रही थीं। होली थीम पर पिचकारी के ऊपर हाऊजी खेली गई। महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया। रंग दे गुलाल मोहे..., बृज की होली रे...गीतों पर महिलाओं ने डांस किया। कार्यक्रम की शुरुआत में कनक शर्मा ने राधा के रूप में सुन ले... गीत गाकर समां बांधा। इस दौरान कलर सरप्राइज गेम, एक मिनट गेम भी खेले गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में सपना गोयल, कुसुम गोयल, रुचि कांता, जिज्ञासा ने गेम खिलवाए। इस अवसर पर सुनीता अग्रवाल, सीमा सिंघल, माधुरी रानी, रोमा मंजू आदि उपस्थित रहीं।
Published on:
24 Mar 2019 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
