
लक्ष्मीनारायण मंदिर में सजा फूलबंगला, महाप्रसादी में ग्रहण की पातलभाजी
ग्वालियर. जनकगंज स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन शुक्रवार को भगवान का अभिषेक, फूलबंगला और पातलभाजी महाप्रसादी उत्सव के साथ किया गया।
वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन भगवान लक्ष्मीनारायण का विशेष शंृगार किया गया था। जिसे निहारने के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ मंदिर परिसर में मौजूद थी। सुबह मंत्रोच्चारण के साथ लक्ष्मीनारायण का अभिषेक किया गया। शाम को पातलभाजी का भोग लगाने के बाद महाप्रसादी का श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान लक्ष्मीनारायण की आरती भी उतारी। वार्षिक उत्सव का आयोजन 6 नवंबर से प्रारंभ हुआ था। कार्यक्रम में संजय लघाटे, राकेश झा आदि मौजूद रहे।
प्यारा सजा है तेरा द्वार...
वार्षिक उत्सव के समापन अवसर पर शाम को महिलाओं ने भजन प्यारा सजा है भगवान लक्ष्मीनारायण तेरा द्वार...., तेरे दर पर जो भी आया मनोकामना पूरी हुई....जैसे भजनों पर जमकर नृत्य किया। इसके साथ ही भगवान लक्ष्मीनारायण के जयकारे भी लगाए।
Published on:
15 Nov 2019 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
