8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम के भरोस न रहे स्वयं जागरूक रहे गंदगी न फैलाएं

प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड क्रमांक चार में एक करोड़ नौ लाख रुपए का विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Land worship of development works

Land worship of development works

ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड क्रमांक चार में एक करोड़ नौ लाख रुपए का विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि साफ सफाई के लिए नगर निगम के भरोसे न रहें। हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि आस पास स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने मेवाती मोहल्ला वासियों को ४१ लाख की लागत से बनाए जाने वाली सीसी रोड एवं नालियों का भूमिपूजन किया और कहा कि मेवाती मोहल्ला बहोड़ापुर की पुरानी बस्ती है यहां मूलभूत सुविधाओं का हमेशा अभाव रहा है अब इस मोहल्ला की कुछ ही दिनों में तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि मेवाती मोहल्ले में सीवर व पानी की लाइन डाली जा रही है जिनको भी सीवर पानी के क नेक्शन लेने है वह शीध्र ही कनेक्शन कर लें अन्यथा बाद में सड़क नहीं खुद सकेगी।
मंत्री तोमर ने कहाकि मोहल्ल्ेो वासियों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े इसलिए मोहल्ला क्लीनिक खोला है। आने वाले कुछ दिनों में बहोड़ापुर चौराहा काो सुंदर बनाया जाएगा। मोहल्ला में रहने वाले गरीबों को भौतिक सत्यापन के बाद राशन मिलेगा, वृद्धापेंशन दी जागी। आज शनिवार को ११ बजे से केम्प लगाकर वृद्धापेशन विधवा पेंशन के फार्म भरवाए जाएंगे।

६८ लाख की लागत से बनेगी सड़क
वार्ड क्रमांक ४ में ६८ लाख की लागत से बहोड़ापुर से १२ बीघा तक डामरीकरण रोड व गालव नगर की नालियों को बनेगी। इस कार्य का भी मंत्री तोमर ने भूमि पूजन किया है। इस मौके पर पार्षद गौरी रिंकू परमार, पार्षद चंदू सेन, पूर्व पार्षद राहुल राय सहित कई लोग मौजूद थे।