27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID 19 : इन तीन बड़ी समस्याओं को सुलझाना जरूरी, जिनकी आड़ में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

lockdown broken on name of social help and needy product supply : प्रशासन यह सब नए-नए फंडे तो अपना रहा है लेकिन जिन तीन बड़ी समस्याओं की आड़ में सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है, उनको सुलझाने के कदम नहीं उठा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
lockdown broken on name of social help and needy product supply

lockdown broken on name of social help and needy product supply

ग्वालियर. पुलिस की उदासीनता और लापरवाही भी सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन की बड़ी वजह बनी है। अब शुक्रवार से जहां नगर निगम के माध्यम से घर-घर राशन पहुंचाने की कवायद शुरू की जा रही है तो आज से नमस्ते-जी एप के जरिए होम डिलेवरी शुरू होगी। प्रशासन यह सब नए-नए फंडे तो अपना रहा है लेकिन जिन तीन बड़ी समस्याओं की आड़ में सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है, उनको सुलझाने के कदम नहीं उठा रहा है। राशन,सब्जी सप्लाई और मुफ्त की वस्तुएं बांटने वालों को सख्त तरीके से गाइडलाइन के साथ निर्देश दिए जाएं तो सभी गली मौहल्लों में लगने वाली 20 से 25 हजार लोगों की भीड़ को घरों की सीमा में सीमित रखा जा सकता है।

इनमें जरूरी है सुधार

1. मुफ्त के राशन पैकेट

राशन-सब्जी की होम डिलेवरी

तो घर से निकलने का बहाना नहीं बना पाएंगे लोग

राशन,सब्जी और दूध के मूल्य नियंत्रित करने के साथ अगर प्रत्येक घर तक होम डिलेवरी हो तो सामान खरीदने के लिए बाहर निकलने का बहाना बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई को जन समर्थन मिल सकेगा। अनावश्यक बाहर घूमने वाले अक्सर पकड़े जाने पर दवा लाने,दूध लाने या फिर किराना और सब्जी लाने के लिए आने का बहाना बनाते हैं, अगर यह सेवाएं सही हो गईं तो लोगों को कोई बहाना नहीं मिलेगा और घर में ही रहेंगे।