21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : मध्यप्रदेश के क्रिकेटरों को मिली सौगात, शासन से आया यह आदेश

मप्र के 24 खिलाडिय़ों को यहां रहकर मिलेगा हुनर निखारने का मौका

2 min read
Google source verification
madhya pradesh cricket academy

खुशखबरी : मध्यप्रदेश के क्रिकेटरों को मिली सौगात, शासन से आया यह आदेश

ग्वालियर। मप्र के क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर। पिछले साल से बंद मप्र क्रिकेट अकादमी फिर से शुरू होगी। शासन से खेल विभाग को मिले आदेश के बाद अब शिवपुरी में संचालित अकादमी में क्रिकेट की गतिविधियां शुरू हो सकेंगी। यहां मप्र के 24 खिलाडिय़ों को रहकर हुनर निखारने का मौका मिलेगा। इसके लिए 6 से 11 अगस्त तक ट्रायल होगा, जिसकी जिम्मेदारी डीएसओ शिवपुरी एमके धौलपुरी को सौंपी गई है।

इसे भी पढ़ें : चार आवेदकों को दरकिनार कर पांचवें को दी नियुक्ति, मामला सामने आते ही मची खलबली

दरअसल, इस अकादमी से युवा क्रिकेटर नेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते यहां क्रिकेट की गतिविधियों को बंद कर दिया गया था। अब नए सिरे से प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें खिलाडिय़ों के चयन के बाद कोच और स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : Breaking : तेजी से दौड़ रही स्कूली वैन में लगी आग, धू-धू कर जली

2007 में शुरू की थी अकादमी
खेल विभाग ने 2007 में क्रिकेट समेत 19 खेलों के लिए अकादमी खोली थी, जिसमें मप्र क्रिकेट अकादमी का सेटअप पहले ग्वालियर में बनाया गया था, लेकिन 2014 में शिवपुरी शिफ्ट कर दिया गया। यहां 1983 वल्र्ड कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य रहे मदनलाल 3 सालों से प्रशिक्षण दे रहे थे। उन्हें प्रति माह 13 लाख का भुगतान किया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें : जम्मू जा रहा युवक एयरपोर्ट पर पकड़ा, पर्स में यह चीज देखते ही सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश

पूर्व क्रिकेटर बन सकता है कोच
कोचिंग के लिए मप्र के अनुभवी क्रिकेटरों को भी कोच बनाया जा सकता है, जो इंटरनेशनल लेवल या डोमेस्टिक क्रिकेट का अनुभव रखता हो। भोपाल के जेपी यादव के चयन की भी संभावना है।

इसे भी पढ़ें : युवती का मोबाइल लूटकर भाग रहा था बदमाश, पब्लिक पीछे भागी और फिर ....

डॉयरेक्टर स्पोट्र्स डॉ. एसएल थाउसेन ने बताया कि शिवपुरी में संचालित क्रिकेट अकादमी शुरू करने संबंधी शासन का आदेश आ चुका है, अब विभाग को औपचारिकता पूरी करनी है। अगले माह से अकादमी शुरू कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें : नौकरानी को देख गाड़ी रोकी तो मालकिन रह गईं सन्न, देखी ऐसी चीज कि भागे-भागे पहुंची घर