
खुशखबरी : मध्यप्रदेश के क्रिकेटरों को मिली सौगात, शासन से आया यह आदेश
ग्वालियर। मप्र के क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर। पिछले साल से बंद मप्र क्रिकेट अकादमी फिर से शुरू होगी। शासन से खेल विभाग को मिले आदेश के बाद अब शिवपुरी में संचालित अकादमी में क्रिकेट की गतिविधियां शुरू हो सकेंगी। यहां मप्र के 24 खिलाडिय़ों को रहकर हुनर निखारने का मौका मिलेगा। इसके लिए 6 से 11 अगस्त तक ट्रायल होगा, जिसकी जिम्मेदारी डीएसओ शिवपुरी एमके धौलपुरी को सौंपी गई है।
दरअसल, इस अकादमी से युवा क्रिकेटर नेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते यहां क्रिकेट की गतिविधियों को बंद कर दिया गया था। अब नए सिरे से प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें खिलाडिय़ों के चयन के बाद कोच और स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
2007 में शुरू की थी अकादमी
खेल विभाग ने 2007 में क्रिकेट समेत 19 खेलों के लिए अकादमी खोली थी, जिसमें मप्र क्रिकेट अकादमी का सेटअप पहले ग्वालियर में बनाया गया था, लेकिन 2014 में शिवपुरी शिफ्ट कर दिया गया। यहां 1983 वल्र्ड कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य रहे मदनलाल 3 सालों से प्रशिक्षण दे रहे थे। उन्हें प्रति माह 13 लाख का भुगतान किया जा रहा था।
पूर्व क्रिकेटर बन सकता है कोच
कोचिंग के लिए मप्र के अनुभवी क्रिकेटरों को भी कोच बनाया जा सकता है, जो इंटरनेशनल लेवल या डोमेस्टिक क्रिकेट का अनुभव रखता हो। भोपाल के जेपी यादव के चयन की भी संभावना है।
डॉयरेक्टर स्पोट्र्स डॉ. एसएल थाउसेन ने बताया कि शिवपुरी में संचालित क्रिकेट अकादमी शुरू करने संबंधी शासन का आदेश आ चुका है, अब विभाग को औपचारिकता पूरी करनी है। अगले माह से अकादमी शुरू कर दी जाएगी।
Published on:
30 Jul 2019 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
