8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mahanaryaman Scindia : 24 घंटे के अंदर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे से ठगी करने वाला मैनेजर गिरफ्तार, कबूल की धोखाधड़ी

jyotiraditya scindia son mahanaryaman scindia: हाइपर ग्रोसर कंपनी( hyper grocers private limited ) से 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। केंद्रीय मंत्री के बेटे और उनके पार्टनर सूर्यांश जैन कंपनी के डायरेक्टर हैं।

2 min read
Google source verification
Mahanaryaman Scindia

Mahanaryaman Scindia

jyotiraditya scindia son mahanaryaman scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन राव सिंधिया ( jyotiraditya scindia son mahanaryaman scindia ) की कंपनी से 12 लाख रुपए की ठगी करने वाला प्रोक्यूरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता पुलिस के हाथ आ गया है। उसने कंपनी के साथ धोखाधड़ी को कबूल किया है, लेकिन जालसाजी से कमाई रकम का पूरा हिसाब किताब नहीं उसने नहीं दिया है। उसने इस रकम को फरेबी साथियों के बीच बांट लिए जाने की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन से 12 लाख की ठगी, पुलिस ने की पुष्टि

सब्जी कारोबार करने वाली हाइपर ग्रोसर कंपनी ( hyper grocers private limited ) से 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। केंद्रीय मंत्री के बेटे और उनके पार्टनर सूर्यांश जैन कंपनी के डायरेक्टर हैं। कंपनी से ठगी प्रोक्यूरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता ने की है। दो दिन पहले कंपनी के प्रबंधक उत्कर्ष हेंडे निवासी श्रीधर अपार्टमेंट (जनकगंज) ने कंपनी का हिसाब किताब मिलाया, तब शिवम की करतूत सामने आई थी। उत्कर्ष की शिकायत पर पुलिस ने शिवम समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। अब पुलिस शिवम को राउंडअप कर उससे जालसाजी का तरीका और इसमें शामिल लोगों के नाम उगलवा रही है।

ठगी का मास्टरमाइंड राउंडअप किया है। उसने कितना पैसा किस तरह चोरी किया है, कारोबार के दस्तावेज से मिलान किया जा रहा है। आरोपी के साथ जालसाजी में शामिल साथियों का भी पता लगाया जा रहा है।- विपेन्द्र सिंह चौहान, टीआइ जनकगंज थाना

पहले काम को समझा फिर उसमें हेराफेरी करना सीखी

पुलिस के मुताबिक शिवम ने ठगी करना मान रहा है। उसने खुलासा किया दो साल पहले उसने कंपनी में नौकरी ज्वाइन की थी। थोड़े दिन में काम का तरीका समझ गया। कंपनी किसानों से थोक में सब्जी खरीद कर बेचती है। इसमें दो तरीके से खरीद होती है। इसमें नकद और ऑनलाइन खरीद फरोत होती है। उसने दोनों तरीकों में घपला किया। श्याम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्जी फर्म तैयार की। इसके जरिए सस्ते दाम पर सब्जी खरीद कर महंगे दाम पर हाइपर ग्रोसर कंपनी को बेची है। इसके अलावा ऑनलाइन खरीद फरोत का सर्विस टैक्स भी चोरी किया। शिवम ने इसमें कुछ लोगों के शामिल होने का खुलासा किया है। उन्हें भी तलाश किया जा रहा है।