18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में इस जगह बाइक संभलकर करें पार्क, पलभर में हो रही पार

शहर में पिछले छह माह के अंदर करीब दो दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी हो चुके हैं। जिनका पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
शहर में पिछले छह माह के अंदर करीब दो दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी हो चुके हैं। जिनका पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक बाजार में भीड़ वाले इलाके में अपना वाहन खड़ा करते हैं तो उनहे हर वक्त डर रहता है। कहीं बाइक गायब न हो जाए।

आंकड़ों में देखा जाए तो पिछले दो वर्ष में दर्जनों दुपहिया वाहन चोरी हुए हैं। बाइक चोरी होने के बाद पुलिस पीडि़त की रिपोर्ट तो दर्ज करती है, लेकिन चोरी हुई बाइक को तलाशने में नाकाम रहती है। वहीं, बाइक को उड़ाने से पहले चोरों का गिरोह भीड़ वाले इलाके में रेकी करते हैं। फिर मौका मिलते ही वाहन चालकों की आखों के सामने से बाइक उड़ा ले जाते हैं।

अस्पताल में सबसे ज्यादा हो रही चोरी

पिछले दो वर्षों में देखा जाए जो शहर में सबसे ज्यादा बाइक चोरी राजकीय सरकारी कपिल अस्पताल से हो रही है। यहां पर आने वाले मरीजों के परिजन चिकित्सक को दिखाने के लिए अंदर चले जाते है। पीछे से रैकी कर रहे चोर आसानी से बाइक को चोरी कर ले जाते है। बाइक चोरी होने का पता चलने पर पीडि़त अस्पताल प्रशासन के पास जाता है।

वहां कोई संतोष जनक जवाब नही मिलता। इससे पीडि़त गुस्से में आकर झगड़ा करने को आतुर हो जाता है। अस्पताल में पुलिस सुरक्षा नही होने के कारण यहां आए दिन लोगों की जेब भी कटती रहती है। इससे यहां आने वाले हर मरीज के परिजन चिंता में रहते है।