शहर में पिछले छह माह के अंदर करीब दो दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी हो चुके हैं। जिनका पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक बाजार में भीड़ वाले इलाके में अपना वाहन खड़ा करते हैं तो उनहे हर वक्त डर रहता है। कहीं बाइक गायब न हो जाए।
आंकड़ों में देखा जाए तो पिछले दो वर्ष में दर्जनों दुपहिया वाहन चोरी हुए हैं। बाइक चोरी होने के बाद पुलिस पीडि़त की रिपोर्ट तो दर्ज करती है, लेकिन चोरी हुई बाइक को तलाशने में नाकाम रहती है। वहीं, बाइक को उड़ाने से पहले चोरों का गिरोह भीड़ वाले इलाके में रेकी करते हैं। फिर मौका मिलते ही वाहन चालकों की आखों के सामने से बाइक उड़ा ले जाते हैं।