20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले मंगेतर ने कराया मर्डर, हत्या के पीछे ये थी वजह

शिवपुरी के करैरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां युवक ने अपनी मंगेतर का मर्डर करवाया। हत्या के पीछे करैरा के ग्राम टीला निवासी एक युवती को उसके प्रेमी ने गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।

3 min read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Jan 17, 2017

murder in love

murder in love

ग्वालियर। शिवपुरी के करैरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां युवक ने अपनी मंगेतर का मर्डर करवाया। हत्या के पीछे करैरा के ग्राम टीला निवासी एक युवती को उसके प्रेमी ने गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में प्रेमी के दो साथियो ने भी उसका सहयोग किया। हत्या करने के बाद तीनों ने लाश को बोरे में बंद कर सिंध नदी के पुल से नीचे पानी में फेंक दिया था,जिसे शनिवार को पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।








पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पहले दोनों की शादी तय हो गई थी, लेकिन बाद में जब युवती ने शादी करने से मना कर दिया तो प्रेमी ने खिन्न होकर इस घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि पहले तो दोनो की शादी तय हो गई थी,लेकिन दोनो समगोत्रीय थे। ऐसे में जब लोगों ने विरोध किया तो युवती के घरवालों ने ये शादी तुड़वा दी। जिसके बाद पूजा के मंगेतर ने ये कदम उठाया।

Image may contain: one or more people, people standing and outdoor





एसडीओपी करैरा अनुराग सुजानिया के मुताबिक पूजा (22) पुत्री अरूण लोधी निवासी ग्राम भैंसोराकला थाना दिनारा की शादी कुछ दिनों पूर्व ग्राम टीला निवासी शक्तिसिंह लोधी के साथ तय हुई थी। बाद में किसी कारण से दोनों की शादी टूट गई, लेकिन शक्तिसिंह जबरन पूजा से शादी करना चाहता था और जब पूजा ने परिवार का हवाला देते हुए शादी करने से मना कर दिया तो शक्ति सिंह ने उसे मारने की योजना बना ली।


No automatic alt text available.


योजना के तहत शक्तिसिंह ने पूजा को करैरा में इलाहाबाद बैंक के पास स्थित एक मित्र के मकान में 20 दिसम्बर 2016 को मिलने बुलाया। इसके बाद शक्तिसिंह ने अपने दो मित्र अमरचंद व खैरू लोधो निवासी टीला के साथ पूजा का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पूजा के शव को बोरो में बंदकर तीनों युवक अमोला स्थित सिंध नदी के पुल पर पहुंचे और पत्थर बांधकर शव को पुल से नीचे पानी में फेंक दिया।








इधर पूजा के गायब होने के बाद परिजनो ने करैरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो अमरचंद पुलिस को गुमराह करने थाने पहुंचा और बताया कि पूजा का कुछ लोग अपहरण करके ले गए हंै। साथ ही उसने यह भी कहा कि मैं उस समय शराब के नशे में था, इसलिए अधिक कुछ नहीं जानता।







पुलिस को अमरचंद पर शक हुआ और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो अमरचंद ने पूरी कहानी पुलिस को बता दी। पुलिस ने अमरचंद के साथ शक्तिसिंह व खैरू लोधी को हिरासत में लेकर शनिवार को उनकी निशानदेही पर सिंध नदी से शव को बरामद कर लिया। मामले को ट्रेस करने में करैरा एसडीओपी अनुराग सुजानिया, टीआई ओपी आर्य, आरक्षक प्रहलाद यादव, शमशेर सिंह, रामहुजुर यादव, हिमाचल सिंह, हवलदार सतीश जंयत व एएसआई भगवानलाल की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें

image