पुलिस को अमरचंद पर शक हुआ और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो अमरचंद ने पूरी कहानी पुलिस को बता दी। पुलिस ने अमरचंद के साथ शक्तिसिंह व खैरू लोधी को हिरासत में लेकर शनिवार को उनकी निशानदेही पर सिंध नदी से शव को बरामद कर लिया। मामले को ट्रेस करने में करैरा एसडीओपी अनुराग सुजानिया, टीआई ओपी आर्य, आरक्षक प्रहलाद यादव, शमशेर सिंह, रामहुजुर यादव, हिमाचल सिंह, हवलदार सतीश जंयत व एएसआई भगवानलाल की विशेष भूमिका रही।