Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज शादी में शामिल होंगे सीएम-सिंधिया समेत कई VVIP, रोका जाएगा ट्रैफिक

ग्वालियर में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित डेढ़ दर्जन वीवीआइपी आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
gwalior wedding cm mohan yadav

CM Mohan Yadav : ग्वालियर में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की भतीजी निधी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित डेढ़ दर्जन वीवीआइपी आएंगे। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने पुता व्यवस्था की है। इनमें मुख्यमंत्री डॉ.यादव और केंद्रीय मंत्री सिधिया दोपहर 2.15 बजे विमान से आएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव(CM Mohan Yadav) विमानतल से लक्ष्मणगढ़ हाइवे के रास्ते झांसी रोड स्थित विवाह स्थल पर पहुंचेंगे। उनके विमानतल पर पहुंचने से कुछ देर पहले निरावली और सिकरौदा हाइवे पर यातायात रोका जाएगा।

ये भी पढें - लाडली बहना योजना से कट गए 3 हजार से ज्यादा बहनों के नाम, ये है वजह

ट्रेन से आएंगे कई मंत्री

केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके , उत्तरप्रदेश के भाजपा प्रभारी डा. महेन्द्र सिंह, प्रदेश के उच्च और तकनीकि शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, पशुपालन और डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लाखन सिंह पटेल, राज्यमंत्री पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह, सामाजिक न्यायमंत्री नारायण सिंह कुशवाह, कौशल विकास और रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल, नगरीय विकास और आवास मंत्री प्रतिमा बागरी ट्रेन से ग्वालियर आएंगी।

ये भी पढें - प्रेम विवाह के 15 साल बाद महिला ने किया सुसाइड, बेटी ने पुलिस के सामने खोला राज

डिप्टी सीएम सड़क मार्ग से आएंगे

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत , लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागरसिंह चौहान, मत्स्य विकास मंत्री नारायण सिंह पंवार सडक़ मार्ग से आएंगे।