16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद रंजीत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार,हर आंख में आंसू

शहीद रंजीत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार,हर आंख में आंसू

2 min read
Google source verification
ranjit singh

शहीद रंजीत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार,हर आंख में आंसू

ग्वालियर। कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से आमने-सामने की मुठभेड़ में शहीद हुए दतिया के जवान रंजीत सिंह तोमर का राजकीय सम्मान के साथ सोमवार सुबह 10 बजे उसके गांव रेव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जैसे ही शहीद की अंतिम यात्रा शुरू हुई घर और गांव में चीख-पुकार मच गई। हर आंख नम हो गई। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहीद रंजीत के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। वहीं करीब दो बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शहीद के घर पहुंचेगे और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को सांत्वना देंगे। इससे पहले शहीद रंजीत सिंह को अंतिम विदाई देने पहुंचे लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

आपको बता दें कि शुक्रवार को कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान रंजीत के सीने में गोली लगी थी। वे सेना की 28 आरआर रेजीमेंट में सैनिक के पद पर थे। वह 6 साल पहले शिवपुरी में सेना की भर्ती रैली में ही सेना में शामिल हुए थे। रंजीत के पिता प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि रंजीत तीन भाइयों में दूसरे नबंर का था और उसका बचपन से ही सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की इच्छा थी। देश की सेवा के चलते उसने अभी तक शादी भी नहीं कराई थी।

खेत में ही हो अंतिम संस्कार
वहीं रंजीत के शहीद होने की जानकारी जैसे ही उसकी मां को लगी तो वह बेसुध हो गई और रोते हुए बोली की उसके शहीद बेटे का अंतिम संस्कार उनके खेत में ही हो और वहीं समाधि भी बने। परिजनों ने यह बात एसडीएम राकेश परमार को बताई। परमार समेत बड़ौनी तहसीलदार नीतेश भार्गव व जिगना थाना प्रभारी विनीत तिवारी शहीद के गांव पहुंचे और अंत्येष्टि वहीं पर कराई। वहीं घटना से गांव में मातम है,पर गांव वाले इससे गौरवान्वित हैं। पिता प्रताप सिंह तोमर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे पर उनकी चुप्पी भी दुख व्यक्त कर रही थी।

रंजीत के बलिदान ने देश का मान बढ़ाया
रंजीत सिंह तोमर के बलिदान ने आज दतिया का ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। उक्त बात पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने ग्राम रेव में दिवंगत शहीद के परिजनों के बीच पहुंचकर कही। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव एवं पूर्व विधायक सिंह ने शहीद रणवीर सिंह के पिता प्रताप सिंह तोमर, परिजन ब्रजेन्द्र सिंह रहे।