14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP NHM Paper Leak मामला : दिल्ली में फॉर्च्यूनर से घूम रहा मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ग्वालियर क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी...मास्टमाइंड पुष्कर पांडे और उसका साथी गिरफ्तार...

2 min read
Google source verification
nhm_paper_leak.jpg

ग्वालियर. मध्यप्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड को उसके साथी के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरोह का मास्टरमाइंड दिल्ली के रोहणी इलाके में फॉर्च्यूनर गाड़ी से साथी के साथ घूम रहा था तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे धरदबोचा। बता दें कि पुलिस की 22 टीमें लगातार मास्टमाइंड और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई थीं।

दिल्ली से पकड़ाया मास्टरमाइंड
जानकारी के मुताबिक एमपी एनएचएम पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड पुष्कर पांडे निवासी प्रयागराज व उसका साथी राजीव नयन दिल्ली के रोहनी इलाके से क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े हैं। दोनों आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में खुलासा किया है कि वो परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी के सर्वर से पेपर की छेड़छाड़ करते थे और इसी तरह से उन्होंने एमपी एनएचएम परीक्षा का पेपर हासिल किया था। बता दें कि इस मामले में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मास्टर माइंड पुष्कर व नयन लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे और पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने अपनी पुरानी गाड़ी भी बदल ली थी और नई फॉर्च्यूनर कार से घूम रहे थे।

यह भी पढ़ें- मां के साथ देखा तो बेटे ने रची खौफनाक साजिश, जंगल में गाड़ दी लाश


पेपर लीक होने के बाद रद्द हुआ पेपर
बता दें कि 7 फरवरी को एनएसएम के नर्सिंग स्टाफ की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था और इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्वालियर के टेकनपुर स्थित एक होटल से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, मौके से एक पेपर भी बरामद हुआ था, जो हूबहू आयोजित होने वाली परीक्षा से मेल खा रहा था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में प्रयागराज निवासी गिरोह के मुख्य सरगना पुष्कर पांडे और उसके दो साथियों का नाम सामने आया था। क्राइम ब्रांच की टीम तभी से पुष्कर पांडे सहित उसके दो साथियों की तलाश में मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में तलाश कर रही थी। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी तब ये बात भी सामने आई थी 3-3 लाख रुपए में पेपर बेचा गया था।

देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी