
कई प्रतियोगिताओं में जीते मेडल, फेंसिंग के आसमान में जगमगा रहा सितारा
जब मैं कॉर्मल कॉन्वेन्ट स्कूल में पढ़ती थी उन दिनों वहां एक कैंप लगा था जिसमें कोच गुरुमोहन सिंह फेंसिंग की ट्रेनिंग देने आए थे। उस समय मैंने भी इस कैंप को ज्वॉइन किया था, लेकिन तब सोचा नहीं था कि इसमें नेशनल के साथ इंटरनेशनल तक खेल पाउंगी। यह कहना है विनय नगर निवासी सिमरन नारंग का। आईटीएम यूनिवर्सिटी से बीबीए थर्ड ईयर कर रहीं सिमरन ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेडल जीते हैं। वे बताती हैं कि इसके लिए हर रोज करीब 6 से 7 घंटे अभ्यास करती हूं। वर्तमान में सिमरन पटियाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। आगे उनका मन फेंसिंग में नया मुकाम पाने का है।
ये हैं उपलब्धियां
- 2016-17 में नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल ।
- 2017-18 में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप के साथ कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में हिस्सा।
- 2014-15 जॉर्डन में एशिया जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप।
- 18 गोल्ड मैडल स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप में।
- 8 मैडल नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में।
- 2017-18 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर।
- ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में ब्रांज मैडल।
Published on:
09 Dec 2019 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
