
ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद मेंबर्स ने खेले गेम्स, जीते पुरस्कार
ग्वालियर. महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल महिला मंडल द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘अंदाज जिंदगी जीने का’ आयोजन किया गया। इसमें ट्रेनर के रूप में राजश्री वर्मा उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रोग्राम में खुद के व्यक्तित्व को निखारना, खुद के आत्मविश्वास को बढ़ाना, अलग व्यक्तित्व का निर्माण करना आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान मेंबर्स ने आपस में आकर्षक गेम्स खेले। इसमें मस्ती की पाठशाला, पेपर अंताक्षरी, इसकी टोपी उसके सिर शमिल थे। कार्यक्रम में अध्य्क्ष हेमलता अग्रवाल, सेक्रेट्री ऊषा गर्ग, फ ाउंडर प्रेसीडेंट कल्पना जैन, वाइस प्रेसीडेंट आभा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नूतन अग्रवाल, सरंक्षिका सुषमा अग्रवाल, नीरू सांघी आदि मेंबर्स उपस्थित रहे।
सिखाई ग्लास पेंटिंग एंड ब्लू पोएट्री
जेसीआई ग्वालियर ओस की ओर से आयोजित की जा रही छह दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का समापन शुक्रवार को किया गया। इसमें एक्सपर्ट के रूप में उपस्थित मोना शर्मा ने पार्टिसिपेंट्स को तंजोरे आर्ट, ग्लास पेंटिंग, मिनी नेचर, डाबू प्रिंट, ब्लू पोएट्री, फैब्रिक पेंटिंग, ट्रक आर्ट, सफारी आर्ट सिखाया। साथ ही इसका डेमो भी दिया। लास्ट डे पार्टिसिपेंट्स की प्रैक्टिकल क्लास भी ली गई। वर्कशॉप में बेस्ट परफॉर्म करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
Published on:
11 May 2019 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
