
मेंबर्स ने ली सेवाभाव की शपथ
ग्वालियर. अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद शाखा ग्वालियर का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को महावीर भवन में आयोजित किया गया। संस्था की नवनिर्वाचित अध्यक्ष साधना जैन, सचिव रेणु पाटनी ने अपनी नवीन टीम के साथ शपथ लेकर पदभार संभाला। साथ ही पूरे वर्ष किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा भी तय की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि संस्था की प्रांतीय अध्यक्ष डा. आदर्श दीवान उपस्थित रहे। नवीन सदस्य के रूप में माधवी शाह, प्रांतीय उपाध्यक्ष रेनू गंगवाल, अंगूरी जैन, संभागाध्यक्ष उषा गोधा, रेखा पाटोदी, अरुणा कासलीवाल, मिठु सेठी, मधु बडजात्या, विनीता पाटोदी ने शपथ ली।
नवीन टीम ने लिया संकल्प : नवीन टीम की अध्यक्ष साधना जैन, सचिव रेणु पाटनी, उपाध्यक्ष संगीता बडज़ात्या, संगीता कागदी, सहसचिव संगीता सोगानी, कोषाध्यक्ष सारिका कासलीवाल, सहकोषाध्यक्ष पूजा टोंग्या, सांसकृतिक सचिव एकता बाकलीवाल, सह सांस्कृतिक सचिव सोनल जैन, एडिटर विनीता पाटोदी, को-एडिटर सुनीता पाटोदी सहित 14 कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली।
नशे में बर्बाद न करें जीवन
परशुराम सर्व ब्राह्मण महिला संघ द्वारा संस्कार नशा मुक्ति केंद्र में हैप्पी लाइफ एंड हेल्दी सोसायटी सोशल सर्विस कैंपेन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा चेतना व नीरू ने नशे में जीवन को बर्बाद कर रहे भाइयों को मेडिटेशन करवाया। साथ ही जीवन का मूल्य समझाया। उन्होंने बताया कि नशा करना है तो भगवान से प्रेम का नशा करो। अच्छे इंसान बनने का नशा करो, जिससे हमारे सभी परिवार व दोस्त खुश हों। इस अवसर में नेशनल डायरेक्टर अंजलि बत्रा, संस्था की अध्यक्ष भारती राजौरिया उपस्थित रहीं।
Published on:
17 May 2019 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
