ग्वालियर। भाजपा चाहती है कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा में संस्कार पब्लिक स्कूल, साइंस कॉलेज व एमपीसीटी कॉलेज में जो मतदान केन्द्र हैं उन्हें बदलकर ओहदपुर क्षेत्र में ले जाया जाए। इसके लिए स्थानीय विधायक व महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री माया सिंह के पति व पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह ने निर्वाचन कार्यालय को मांग पत्र भेजा। हालांकि जब निर्वाचन की टीम ने मौके पर जाकर मतदाताओं से बात की तो ओहदपुर में कोई वोट डालने नहीं जाना चाहता।
संवेदनशील हो सकता है मामला
इन दिनों जिले में मतदान केन्द्रों की युक्तियुक्त करने का काम चल रहा है। हाल ही में इसी क्रम में ग्वालियर पूर्व से भाजपा के पदाधिकारी व पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र ङ्क्षसह ने जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्ताव देकर मांग की कि विधानसभा क्षेत्र 16 में संस्कार पब्लिक स्कूल का केन्द्र ओहदपुर के सरकारी स्कूल में करने किया जाए। साथ ही साइंस कॉलेज केन्द्र को ग्वालियर ग्लोरी स्कूल में तथा एमपीसीटी कॉलेज में जो मतदान केन्द्र पहले से बने हुए हैं उन्हें भी बदलने की मांग की। प्रस्ताव की जांच करने पर यह सही नहीं लगा। संभवत: इन केन्द्रों को नहीं बदला जा सकेगा।
"प्रशासन किसी राजनैतिक दल के दबाव में मतदान केन्द्र नहीं बदलेगा। अगर टीम ने जांच की है तो उसकी जांच रिपोर्ट देखी जाएगी। निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार ही केन्द्र बदलने की कार्रवाई की जाएगी।"
- आरसी मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी