17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन  एप्स से करें डिलीट मैसेजेज की रिकवरी

इन एप्लीकेशंस को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही इन पर इनके फीचर की भी जानकारी ली जा सकती दी गई है। 

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Jul 24, 2016

mobile application

mobile application


ग्वालियर। कभी-कभी आपके मोबाइल फोन का डाटा अचानक से डिलीट हो जाता है या फिर वायरस आ जाने के बाद मोबाइल को फार्मेट करने पर वह डिलीट हो जाता है। ऐसे में कई जरुरी काम रुक जाते हैं। इन दिनों इससे जुड़े मोबाइल एप्प आ गए हैं। इनके द्वारा आप डिलीट हुए मैसेज या डाटा को रिकवर कर सकते हैं। इन एप्लीकेशंस को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही इन पर इनके फीचर की भी जानकारी ली जा सकती दी गई है।

ऐसे करना होगा उपयोग

mighty text & call logger
इस एप्प के माध्यम से आप अपने मोबाइल पर आने वाले मैसेजेज को कंप्यूटर पर पढ़ सकते हैं। मैसेज करने के लिए कंप्यूटर ब्राउजर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन को लोड करने के बाद दिए हुए निर्देशों रा पालन करना होगा। इस पर एक ईमेल आईडी भी देनी होगी, जिस पर आपके मैसेजेज आएंगे। साथ ही जरुरी मोबाइल का डाटा भी मिलेगा।

recover deleted message guide
Cover art
मैसेजेज को रिकवर करने के लिए इस एप का भी इन दिनों युवाओं के बीच काफी इस्तेमाल कीया जाता है, लेकिन इससे हाल ही के मैसेजेज को ही रिकवर किया जा सकता है।

learn backup & restore
इस एप्लीकेशन के द्वारा जीमेल पर टेक्स्ट मैसेज का बैकअप बना सकते हैं। जीमेल से गूगल ड्राइव पर यह फाइल सेव होती है, जो कि एक्सएमएल फॉर्मेट में होती है। इससे कांटेक्ट का बैकअप ऑटोमेटिक ही बन जाता है। इसके लिए अपलोड का समय सेट करना होता है।