
weather forcast
ग्वालियर। बिपरजॉय तूफान अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ व कानपुर की ओर निकल गया। इस कारण बुधवार को शहर में बारिश का सिलसिला थम गया। हल्के से मध्यम बादल ही छाए रहे, जिसकी वजह से उमस रही, लेकिन तूफान की वजह से हुई बारिश के कारण जून में 52.8 मिमी बारिश दर्ज हो गई। जून में औसत बारिश का कोटा पूरा होने के लिए 26.3 मिमी बारिश की और जरूरत है। इस बार औसत बारिश की संभावना है, क्योंकि 25 जून से मानसून पूर्व की बारिश शुरू हो जाएगी। 26 से 28 के बीच मानसून की दस्तक के साथ झमाझम की संभावना है। यह बारिश 30 जून तक चलेगी। 2019 के बाद ग्वालियर में जून में औसत बारिश होगी।
अरब सागर से आए बिपरजॉय तूफान राजस्थान में कम दबाव के क्षेत्र में बदलकर आगे बढ़ा, यह सिस्टम जहां-जहां से गुजरा वहां झमाझम बारिश हुई। ग्वालियर चंबल संभाग के हर जिले व तहसील में बारिश दर्ज हुई। अंचल के जिले औसत से ऊपर पहुंच गए हैं। बिपरजॉय ने बारिश का टापअप दिया है।
यह सिस्टम सक्रिय
बिपरजॉय तूफान कानपुर-लखनऊ के पास कमजोर पड़कर खत्म हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा। ट्रफ लाइन भी पश्चिम बंगाल, हिमालय की तराई होते हुए पंजाब तक जा रही है। अगले दो से दिन के भीतर उप्र में मानसून के आगमन का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तर प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने पर ग्वालियर-चंबल संभाग में प्री मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। 26 से 27 जून के बीच झमाझम बारिश के आसार हैं। इस बार मानसून का आगमन धमाकेदार रहने की संभावना है। मानसून कम दबाव के क्षेत्र के साथ आगे बढ़ रहा है।
जानिए कैसा रहा तापमान
समय तापमान
05:30 27.2
08:30 28.8
11:30 31.4
14:30 32.0
17:30 32.4
अधिकतम तापमान-34.4 डिसे
न्यूनतम तापमान-25.9 डिसे
Published on:
22 Jun 2023 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
