8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भैंस डेयरी का गोबर हर रोज न उठने से पनप रहे मच्छर, क्षेत्रवासी हो रहे बीमार

शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की कॉलोनी से लेकर मोहल्लों में भैंस डेयरी संचालित हो रही है। यह भैंस डेयरी की वजह से हर वक्त लोग गंदगी से परेशान होते हैं। डेयरी संचालक जगह-जगह गोबर डालत है। कई दिनों तक गोबर और कचरे के ढेर से मच्छर पनप रहे हैं। इस वजह से मलेरिया जैसी बीमारी के शिकार होना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mosquitoes thrive on buffalo dairy dung every day

Mosquitoes thrive on buffalo dairy dung every day

ग्वालियर। शहर के कांती नगर में भैंस डेयरी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इन भैंस डेयरी की वजह से क्षेत्र में प्रदूषण है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा इस बात की शिकायत भी की गई। क्षेत्रीय सफाई दारोगा द्वारा जल्द ही सफाई कराने की बात कही जा रही है। हर रोज गोबर हटाए जाने को लेकर भी कहा गया है लेकिन जिन क्षेत्रों में गोबर फैंका जाता है उन क्षेत्रों में नियमित गोबर न उठाए जाने से मच्छर पनप रहे हैं।

मच्छरों को मारने के लिए नहीं छिड़की जाती दवा
शहर के कई वार्ड ऐसे है जहां मच्छरों की भरमार है। इन मच्छरों को मारने के लिए फगिंग नहीं कराई जा रही है। मच्छरों की वजह से लोग मलेरिया बीमारी से पीडि़त है। क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि डेयरी हटाए जाने से कांतीनगर में मच्छर और गंदगी की समस्या से निजात मिल सकेगी। क्षेत्र के रोहन सिंह का कहना है कालोनी में नियमित कचरा गाड़ी आने के बाद भी गोबर नहीं उठाया जाता है। इस वजह से यह गोबर कई बार एक सप्ताह तक कालोनी में पड़ा रहता है और लोगों को दुर्गंध झेलनी होती है।