
Mosquitoes thrive on buffalo dairy dung every day
ग्वालियर। शहर के कांती नगर में भैंस डेयरी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इन भैंस डेयरी की वजह से क्षेत्र में प्रदूषण है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा इस बात की शिकायत भी की गई। क्षेत्रीय सफाई दारोगा द्वारा जल्द ही सफाई कराने की बात कही जा रही है। हर रोज गोबर हटाए जाने को लेकर भी कहा गया है लेकिन जिन क्षेत्रों में गोबर फैंका जाता है उन क्षेत्रों में नियमित गोबर न उठाए जाने से मच्छर पनप रहे हैं।
मच्छरों को मारने के लिए नहीं छिड़की जाती दवा
शहर के कई वार्ड ऐसे है जहां मच्छरों की भरमार है। इन मच्छरों को मारने के लिए फगिंग नहीं कराई जा रही है। मच्छरों की वजह से लोग मलेरिया बीमारी से पीडि़त है। क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि डेयरी हटाए जाने से कांतीनगर में मच्छर और गंदगी की समस्या से निजात मिल सकेगी। क्षेत्र के रोहन सिंह का कहना है कालोनी में नियमित कचरा गाड़ी आने के बाद भी गोबर नहीं उठाया जाता है। इस वजह से यह गोबर कई बार एक सप्ताह तक कालोनी में पड़ा रहता है और लोगों को दुर्गंध झेलनी होती है।
Published on:
28 Nov 2019 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
