18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रांसफर के बाद नहीं मिल रही जॉइनिंग, शिकायत लेकर जिम्मेदारों के पास पहुंच रहे शिक्षक

शिक्षा पोर्टल पर गलत जानकारी बनी शिक्षकों के जी का जंजाल, अधिकारियों ने की पोर्टल अपडेट करने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
mp_educational_portal.jpg

ग्वालियर। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि वर्तमान में शिक्षा पोर्टल पर शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर विसंगतियां हैं, पहले उन्हें दुरुस्त कराया जाए। उसके बाद ही शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाएं।

मामले में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शिक्षा पोर्टल पर जो रिक्त पद या भरे पद दर्शाए गए हैं, उनमें बहुत विसंगतिया हैं। इसका नतीजा सीएम राइज विद्यालयों से जिन शिक्षकों का अभी चॉइस फिलिंग के बाद ट्रांसफर किया गया है, उनमें देखने को मिला है। इसका खामियाजा शिक्षक भुगत रहे हैं। दरअसल जहां जगह रिक्त थी वहां, शिक्षकों ने ट्रांसफर मांगा। चॉइस के हिसाब से उन्हें ट्रांसफर दे भी दिया गया। लेकिन संबंधित विद्यालय से रिलीव करने के बाद जब वे जॉइनिंग के लिए पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई पद रिक्त ही नहीं है। पोर्टल अपडेट नहीं होने के कारण पद रिक्त दिखाई दे रहा था। ऐसे में उन्हें वहां जॉइनिंग ही नहीं मिल सकी।

शिक्षक अधर में
इस तरह की विसंगतियों के परिणाम सामने आने के बाद शिक्षक अधर झूल में हैं। वे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन चक्कर लगा रहे हैं। संघ के ये भी संज्ञान में आया है कि जगह होने के बाद भी पोर्टल पर नहीं दिख रही है। वहीं उसके सेटअप में भी गड़बड़ी है। आरटीई के हिसाब से प्राथमिक स्कूल में 4 पद स्वीकृत होने चाहिएं लेकिन 3 ही बताकर शेष अतिशेष में डाल दिये गए हैं। ऐसे में अधिकारियों ने मांग की है कि जिन शिक्षकों के ट्रांसफर में गलती हुई है उन्हें उचित पद पर स्थापित करवाएं। वहीं अधिकारियों ने पोर्टल को अपडेट नहीं करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।