script

MP ELECTION 2018 : सिंधिया के गढ़ में गरजे मोदी,बोले कांग्रेस भाई से भाई को अलग कर देती है

locationग्वालियरPublished: Nov 16, 2018 08:06:08 pm

Submitted by:

monu sahu

MP ELECTION 2018 : सिंधिया के गढ़ में गरजे मोदी,बोले कांग्रेस भाई से भाई को अलग कर देती है

pm narendra modi gwalior

mp election 2018 : सिंधिया के गढ़ में थोड़ी देर में पहुचेंगे मोदी,लाखों की संख्या में उमड़ी भीड़

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के अपने पहले चुनावी दौरे के पहले दिन शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे। वे शाम को अपने समय 5.15 से 20 मिनट देरी से ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचे। उसके बाद6.05 बजे मेला ग्राउंड पर आयोजित सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें

mp election 2018 : आज से प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश में चुनावी दौरा शुरू,200 सीटों पर पीएम की नजर

सिंधिया के गढ़ में मोदी की इस पहली चुनावी सभा से भाजपा को बड़ी उम्मीदें हैं। मोदी की सभा में मंच पर उनके साथ अंचल की 20 सीटों के भाजपा उम्मीदवार भी मौजूद होंगे। दूसरी ओर,मोदी की सभा से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को कांग्रेस ने मोदी से कई सवाल पूछकर उनसे ग्वालियर की रैली में जवाब मांगा है। माना जा रहा है कि इस सभा में मोदी के भाषण से प्रदेश में उनके प्रचार अभियान की दिशा स्पष्ट होगी। सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
LIVE UPDATE

7.00 PM

पीएम मोदी एयरबेस से दिल्ली के लिए रवाना।

6.50PM

मोदी की सभा खत्म,एयरबेस के लिए रवाना।

6.40PM

गरीबों को घर देने के मामले में मध्यप्रदेश सरकार नंबर एक है। मोदी बोले भीड़ देखकर पता चल जायेगा हवा का रूख किधर है।
6.35PM
मोदी की जनसभा में गूंजे मोदी मोदी के नारे, मोदी बोले कांग्रेस ने देश को बर्बाद कर दिया।

ग्वालियर में भीड़ देखकर खुश हुए पीएम मोदी। मोदी बोले भाजपा व शिवराज ने अच्छा काम किया।
मंच पर मोदी के साथ भाजपा के 20 प्रत्याशी सहित नरेंद्र सिंह तोमर,माया सिंह व प्रभात झा सहित कई नेता मौजूद।

6 .30 PM

अटल जी और राजमाता की कर्मभूमि रही है ग्वालियर। कांग्रेस ने राजमाता को जेल में दी यातनाएं ।कांग्रेस पार्टी एक परिवार से हुई है पैदा
6 .10 PM

कांग्रेस ने राजमाता को किस बात की सजा दी। कांग्रेस ने ग्वालियर की जनता के लिए क्या किया

6.05 PM

राजमाता व अटल जी को किया याद

6.00 PM
सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस पर गरजे मोदी


और ये भी बोले मोदी

5.30 PM
मोदी एयरबेस पर पहुंचे,सुरक्षा के कड़े इंतजाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान व केंद्रीय मंत्री तोमर व राकेश सिंह ने किया स्वागत। मोदी सडक़ मार्ग से मेला ग्राउंड पर होने वाली सभा के लिए रवाना। चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस,हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
6.00PM
मोदी मंच पर पहुंचे,थोड़ी देर में आमजन को करेंगे संबोधित।
यह भी पढ़ें

यहां जानिए कैसे होती है प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा,किन हथियारों का होता है यूज



यह भी बोले PM मोदी
कांग्रेस ने राजमाता को किस बात की सजा दी।
कांग्रेस ने ग्वालियर की जनता के लिए क्या किया।
अटल जी और राजमाता की कर्मभूमि रही है ग्वालियर क्या कभी उन्होंने इस बात को याद किया।
कांग्रेस ने राजमाता को जेल में बहुत ही यातनाएं दी।
कांग्रेस पार्टी एक परिवार से ही पैदा हुई है।
कांग्रेस भाई से भाई को अलग कर देते है।
कांग्रेस आम जनता को जातियों में बांटती है और लोगों को आपस में लड़ाती है।
यह भी पढ़ें
mp election 2018 : कांग्रेस को लेकर पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान,भाजपा में खुशी की लहर

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा के लिए हाई राईज इमारतों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पीएम का काफिला एयरपोर्ट से डीडी नगर, पिन्टो पार्क पानी की टंकी तिराहा,बिरला हॉस्पिटल,बिग्रेडियर तिराहा, इन्द्रमणि नगर से होता हुआ मेला ग्राउंड तक पहुंचेगा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पीएम का काफि ले आने के दौरान इस रास्ते से जाने से बचें,परिवॢतत रास्ता अपनाएं। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से भी कहा गया है कि घर के बाहर अपने-अपने वाहन खड़े न करें। वही मोदी की सुरक्षा के चलते करीब दो हजार जवान को सडक़ पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें

MP ELECTION 2018 : मोदी की सभा में इन चीजों पर लगा दी रोक,यह है सुरक्षा का प्लान



11 प्वॉइंट्स पर परिवर्तित होगा यातायात
द्वारिका सिटी के सामने, पानी टंकी तिराहा, गोला का मंदिर चौराहा, सूर्य नमस्कार तिराहा, दुल्लपुर तिराहा, छह नंबर चौराहा, सात नंबर चौराहा, सिमको तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, लक्ष्मणगढ़ ट्रक डायवर्सन, अटल द्वार ट्रक डायवर्सन शामिल है।
यह भी पढ़ें

mp election 2018 : MP में हाई अलर्ट आज,यहां चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस



सभा में आने वाले यहां करें पार्किंग
भिंड-मुरैना से आने वाले वाहन गोला का मंदिर चौराहा से होते हुए पशु मेला गेट से प्रवेश कर मेला ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे। डबरा, दतिया और शिवपुरी से आने वाले वाहन कुसुमाकर गार्डन गेट से प्रवेश कर मेला ग्राउंड में खड़े होंगे।
यह भी पढ़ें

मोदी की सभा : यहां से गुजरेगा पीएम मोदी का काफिला,ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था

 pm <a  href=
Narendra Modi gwalior ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/11/16/bjp_1_3717253-m.jpg”>प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर में
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को एक घंटे के लिए ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। मोदी शाम 5.15 बजे पर एयरबेस पर लैंडिंग करेंगे। इसके बाद 5.30 बजे से मेला ग्राउंड सभा में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद 6.25 बजे एयरबेस से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
यह भी पढ़ें

MP ELECTION 2018 : सिंधिया के गढ़ में प्रधानमंत्री मोदी,मंच पर होंगे 20 उम्मीदवार

मोदी के सभा मंच पर ग्वालियर-चंबल संभाग के भिंड, मुरैना,दतिया और ग्वालियर व शिवपुरी की 20 विधानसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवारों के साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह,प्रभात झा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
 <a  href=
PM Narendra Modi gwalior ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/11/16/narendra_modi_security_of_spg_2018_3717253-m.jpg”>25 नवंबर तक हर दूसरे दिन मध्यप्रदेश में मोदी की सभाएं


16 नवंबर- ग्वालियर और शहडोल में सभा।
18 नवंबर- छिंदवाड़ा और सांवेर में सभा।
20 नवंबर- झाबुआ और रीवा।
23 नवंबर- मंदसौर व छतरपुर।
25 नवंबर- विदिशा और जबलपुर में सभा।

ट्रेंडिंग वीडियो