पहले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के केंद्रों के दलों को किया जाएगा रवाना...
विधानसभा चुनाव के लिए जिले में बनाए गए 1662 मतदान केंद्रों में से 1500 केंद्रों की वेबकाङ्क्षस्टग की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए साढ़े चार हजार से अधिक कैमरों को व्यवस्था की है। मतदान केंद्र के कर्मचारी व मतदाता कैमरे की निगरानी में रहेंगे। दिल्ली तक चुनाव आयोग केंद्रों को लाइव देख सकेगा। यह जानकारी शनिवार को बाल भवन में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार ङ्क्षसह ने सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी, एफएसटी व एसएसटी की संयुक्त बैठक में दी । बैठक में बताया गया कि सबसे सुबह 6 से 10 बजे के बीच ग्वालियर ग्रामीण, भितरवार, डबरा के मतदान दलों को रवाना किया जाए। इसके बाद शहरी क्षेत्र के रवाना होंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कहा कि एफएसटी व एसएसटी पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें। कोई भी संदिग्ध वाहन बिना जांच के आगे नहीं बढऩे दें। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को सभी क्रिटिकल व बल्नरेवल मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही अन्य मतदान केन्द्रों पर भी पुलिस बल मौजूद रहेगा। कम्युनिकेशन प्लान के तहत सभी मतदान केन्द्रों से सतत संपर्क रहेगा। जरूरत होने पर अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट व एसएसटी, एफएसटी की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष ङ्क्षसह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय व संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।
16 नवंबर को ऐसे मिलेगी मतदान सामग्री
- 16 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज से मतदान सामग्री वितरित कर मतदान दलों को विशेष वाहनों द्वारा मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा।
- ग्रामीण, भितरवार व डबरा के दलों को सुबह 6 बजे सामग्री वितरण
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण, 18-भितरवार व 19-डबरा (अजा) के मतदान दलों को प्रात 6 बजे से मतदान सामग्री बांटी जाएगी।
- प्रात 8 बजे से मतदान दलों को रवाना किया जाएगा।
- शहर के मतदान दलों को सुबह 10 बजे से दी जाएगी सामग्री
- सुबह 10 बजे से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व व 17-ग्वालियर दक्षिण के मतदान दलों को मतदान सामग्री सौंपी जाएगी। दोपहर 12 बजे से मतदान दल रवाना किए जाएंगे।
चिकित्सा किट भी दी जाएगी
- मतदान सामग्री के साथ प्राथमिक चिकित्सा की किट भी मतदान दलों को उपलब्ध कराई जाएगी।
- सेक्टर अधिकारी ईवीएम का प्रशिक्षण लें
- सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे भी ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण लेकर मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका भी निभाएं। यदि किसी मतदान केन्द्र पर ईवीएम में तकनीकी दिक्कत आए तो सेक्टर मजिस्ट्रेट उसे दूर कर सकेंगे।
- कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं
- इच्छुक शासकीय सेवकों को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। पोस्टल बैलेट के लिए निर्धारित फॉर्म अवश्य भरें।