ग्वालियरPublished: Oct 14, 2023 10:44:47 pm
Faiz Mubarak
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 ये देखना अहम होगा कि ग्वालियर किसे चुनेगा ? कमल खिलेगा या हाथ को जनता का साथ मिलेगा ? साइकिल कहां सेंध लगाएगी, हाथी कहां खेल बिगाड़ेगा और झाड़ू किसका सफाया करेगी ?
सिंधिया का गढ़ कहे जाने वाले मध्य प्रदेश का ग्वालियर संभाग एक ऐसा इलाका है जहां इस बार होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में राजनीतिक दलों के सबसे ज्यादा दिग्गजों की साख दाव पर लगी है। यही कारण है कि ग्वालियर के बनने वाले समीकरणों का असर इस बार प्रदेशभर पर पड़ने की संभावना है। ये देखना बड़ा अहम होगा कि इस बार चुनाव में ग्वालियर किसे चुनेगा ? कमल खिलेगा या हाथ को जनता का साथ मिलेगा ? साइकिल कहां सेंध लगाएगी, हाथी कहां खेल बिगाड़ेगा और झाड़ू किसका सफाया करेगी ?