scriptMP Election 2023 Gwalior division Election atmosphere here credibility of veterans is at stake in madhya pradesh | MP Election 2023 : ग्वालियर संभाग में चुनावी माहौल टाइट, दांव पर दिग्गजों की साख | Patrika News

MP Election 2023 : ग्वालियर संभाग में चुनावी माहौल टाइट, दांव पर दिग्गजों की साख

locationग्वालियरPublished: Oct 14, 2023 10:44:47 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 ये देखना अहम होगा कि ग्वालियर किसे चुनेगा ? कमल खिलेगा या हाथ को जनता का साथ मिलेगा ? साइकिल कहां सेंध लगाएगी, हाथी कहां खेल बिगाड़ेगा और झाड़ू किसका सफाया करेगी ?

Gwalior Division MP Election 2023
MP Election 2023 : ग्वालियर संभाग में चुनावी माहौल टाइट, दांव पर दिग्गजों की साख

सिंधिया का गढ़ कहे जाने वाले मध्य प्रदेश का ग्वालियर संभाग एक ऐसा इलाका है जहां इस बार होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में राजनीतिक दलों के सबसे ज्यादा दिग्गजों की साख दाव पर लगी है। यही कारण है कि ग्वालियर के बनने वाले समीकरणों का असर इस बार प्रदेशभर पर पड़ने की संभावना है। ये देखना बड़ा अहम होगा कि इस बार चुनाव में ग्वालियर किसे चुनेगा ? कमल खिलेगा या हाथ को जनता का साथ मिलेगा ? साइकिल कहां सेंध लगाएगी, हाथी कहां खेल बिगाड़ेगा और झाड़ू किसका सफाया करेगी ?

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.