
जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 1662 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां मतदान दलों को पहुंचाने के लिए रिजर्व वाहनों सहित कुल 459 चार पहिया वाहन उपयोग में लाए जाएंगे। इसके लिए 381 रूट निर्धारित किए गए हैं। 219 बसें व 230 मिनी बसें मतदान कर्मियों को लेकर जाएंगी। इनमें 74 रिजर्व वाहन (36 बस व 38 मिनी बस) शामिल हैं। मतदान दलों को महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय (एमएलबी) से मतदान सामग्री के साथ 16 नवम्बर को रवाना किया जाएगा। यहीं पर मतदान के बाद ईवीएम सहित सभी मतदान सामग्री जमा होगी।
133 सेक्टर अधिकारी व 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए
जिले में 133 सेक्टर अधिकारी बनाए हैं। जबकि 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 20 उड़नदस्ते व 20 स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) तैनात की गई हैं। एसएसटी नाकों पर तैनात रहेंगी तथा सेक्टर अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ते मतदान के दिन सतत रूप से मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे।
Updated on:
16 Nov 2023 02:08 pm
Published on:
16 Nov 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
