
विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना तीन दिसंबर को एमएलबी कॉलेज में होगी। इस दौरान अधिकृत व्यक्ति को ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। वह अंदर जाने के बाद मतगणना खत्म होने तक बाहर नहीं आ सकते हैं। यदि बाहर आ जाते हैं तो दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं अनाधिकृत व्यक्ति को पहले घेरे में ही रोक दिया जाएगा। इसके अलावा हर विधानसभा की पांच ईवीएम की वीवीपैट पर्ची गिनने का प्रावधान है। इन्हें चिह्नित करने के लिए विधानसभा की वीवीपैट की पर्ची डाली जाएगी। जो पांच पर्ची बाहर आएंगी, उन्हीं वीवीपैट को स्ट्रांग रूम से बाहर लाया जाएगा। उसकी पर्ची की गिनती होगी। मतगणना खत्म होने के अंत में पर्ची गिनी जाएंगी। सुबह 8 बजे से डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं द्वारा भेजे गए मतों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानांतर रूप से जारी रहेगी सकेगी।
वीवीपैट: इन परिस्थितियों में की जाएगी पर्चियों की गिनती
हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किन्ही पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपैट की पर्चियों की गिनती रेण्डम रूप से अनिवार्यत: की जाएगी। यदि बैटरी बदलने के बाबजूद ईवीएम (कंट्रोल यूनिट) पर डिस्प्ले दिखाई नहीं देता है तो उस ईवीएम की वीवीपैट की पर्चियों की गिनती होगी। यदि किसी मतदान केन्द्र पर मॉक पोल के बाद वोटों को क्लीयर न कर वास्तविक मतदान प्रारंभ कर दिया होगा तो ऐसी स्थिति में भी वीवीपैट की पर्चियों की गणना होगी। जब जीत का अंतर उस मतदान केन्द्र पर डाले गए मतों से कम हो। इसके अलावा यदि अभ्यर्थी द्वारा किसी मतदान केन्द्र के वीवीपैट की पर्चियां गिनने की मांग की जाती है तो मांग जायज होने पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी निर्णय लेंगे।
डाक मतपत्र: ऐसा होने पर हो जाएंगे अस्वीकृत
- राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एसबी ओझा ने डाक मत पत्र निरस्त होने से संबंधित कारण बताते हुए कहा कि किसी को मत नहीं दिया गया हो, एक से अधिक उम्मीदवारों को मत दिया हो, मत पत्र नकली अथवा विकृत हो।
- मत पत्र निर्धारित लिफाफे में नहीं हो तो डाक मत पत्र निरस्त माना जाएगा। साथ ही यदि निर्वाचक की पहचान स्थापित हो रही हो, घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर न हों, घोषणा पत्र प्रमाणित न हो, घोषणा पत्र नहीं हो डाक मत पत्र अस्वीकृत माना जाएगा।
- घोषणा पर अंकित डाक मत पत्र क्रमांक एवं मत पत्र के लिफाफे पर अंकित मत पत्र क्रमांक में भिन्नता होने पर भी डाक मत पत्र अस्वीकृत माना जाएगा।
इन परिस्थितियों में डाक मत पत्र मान्य होगा
प्रशिक्षण में बताया गया कि कोई भी मतांकन का चिन्ह होने पर डाक मत पत्र मान्य होगा। साथ ही चिन्ह से स्पष्ट हो कि वह किसे मत देना चाहता है। प्रत्याशी के नियत स्थान पर कहीं भी मतांकन किया हो। एक ही प्रत्याशी के नियत स्थान पर एक से अधिक बार मतांकन किया हो एवं मतांकन का चिन्ह स्पष्ट हो, तो भी डाक मत पत्र मान्य किया जाएगा।
ध्यान रखें...यह सामान नहीं ले जा सकेंगे मतगणना स्थल पर
- कागज व पेन साथ लेकर जा सकते हैं, ताकि वोटों की जानकारी लिख सकें। यदि पेपर पैड साथ लेकर आएंगे तो उसे बाहर जब्त कर लिया जाएगा। क्योंकि आयोग ने इसे हथियार माना है। काउंटिंग के दौरान अंदर दूसरे राज्यों में पैड से हमले हुए हैं।
- मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, तम्बाकू व खाद्य पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे। यदि साथ लेकर आए तो गेट पर ही जब्त कर लिया जाएगा।
- प्रत्याशी व उनके एजेंट जाली के दूसरी ओर रहेंगे। एक से दूसरी टेबल पर जा सकते हैं, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर अपनी कुर्सी नहीं छोड़ सकेंगे। वह दूसरी जगह नहीं जा सकेंगे।
मेडिकल टीम रहेगी मौजूद
जरूरत पडऩे पर अंदर ही इलाज की व्यवस्था की है। मेडिकल टीम मौजूद रहेगी।
प्रत्याशियों के एजेंटों को बताए निर्वाचन आयोग के नियम
शुक्रवार को प्रत्याशियों के एजेंटों को आयोग के नियमों की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ ने एजेंटों को नियमों की जानकारी दी। उन्हें काउंङ्क्षटग के दौरान क्या सावधानी रखनी है, यह भी बताया। उनके सवालों के जवाब भी दिए।
एमएलबी में आज होगी मतगणना की फाइनल रिहर्सल
एमएलबी कॉलेज में मतगणना का द्वितीय प्रशिक्षण सह पूर्वाभ्यास (फाइनल रिहर्सल) 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से होगा। मतगणना कार्य के लिए तैनात किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं ईवीएम परिवहन प्रभारी व रनर (चतुर्थ श्रेणी) भाग लेंगे। फाइनल रिहर्सल में भाग लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी अचलेश्वर गेट से एमएलबी कॉलेज में प्रवेश कर सकेंगे। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे ने बताया कि फायनल रिहर्सल में भाग लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी अर्थात माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों की द्वितीय रेंडमाइजेशन की विधानसभावार सूची उपस्थिति काउंटर पर चस्पा की जाएगी। यहीं पर इन सभी अधिकारियों को पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। ईवीएम परिवहन व्यवस्था के लिए तैनात किए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्रवार विशेष रंग की जैकेट भी प्रदान की जाएगी। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए कर्मचारियों को अलग-अलग रंग की जैकेट दी जाएगी।
वीएमएस डिस्पले बोर्ड पर देख व चौराह पर लगे स्पीकर पर सुन सकेंगे मतगणना का परिणाम
विधानसभा चुनाव की मतगणना के परिणामों की जानकारी अब शहरवासी स्मार्ट सिटी के वीएमएस डिस्पले बोर्ड पर लाइव देख सकेंगे। साथ ही आईटीएमएस सिस्टम के अंतर्गत पब्लिक अनाउसमेंट सिस्टम (पीए सिस्टम) द्वारा शहर के सभी 31 जक्शनों पर लाइव चुनावी परिणामों की जानकारी सुन सकेंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। स्मार्ट सिटी सीइओ नीतू माथुर ने बताया कि शहरवासियों को मतगणना परिणाम के हर एक अपडेट की जानकारी मिल सके इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।
हालांकि पूर्व में भी मतगणना परिणामों की जानकारी को वीएमएस डिस्पले बोर्ड के द्वारा दिखाया गया था, लेकिन इस बार आईटीएमएस के पीए सिस्टम द्वारा लाइव अलाउंसमेंट की भी विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि शहरवासियों को मतगणना परिणामों की अधिक जानकारी प्राप्ता हो सके। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्मार्ट सिटी द्वारा आइटीएमएस कंट्रोल रूम से सभी जक्शनों पर एक साथ टेस्टिंग की जो की सफल रही। विधानसभा चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को है इसके लिए कंट्रोल रूम पर कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, जो मतगणना स्थल और कंट्रोल रूम के बीच समन्यवय कर मतगणना परिणामों की जानकारी को प्रेषित करेंगे।
Updated on:
02 Dec 2023 08:19 am
Published on:
02 Dec 2023 08:18 am

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
