26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: ग्वालियर पर टिकी देश की नजर, 3 दिसंबर को सबसे पहले आएगा रिजल्ट

mp election 2023- ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर विधानसभा की स्थिति दोपहर तीन बजे के बाद ही स्पष्ट होगी, क्योंकि ग्वालियर पूर्व में 23 व ग्वालियर में 22 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी, सबसे कम राउंड ग्वालियर दक्षिण में हैं।

2 min read
Google source verification
gwalior-election.png

election

विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के लिए एमएलबी कॉलेज में तैयारी शुरू हो गई है। हर विधानसभा में 14-14 टेबल लगेंगी और एक राउंड में 14 मतदान केंद्रों के वोट गिने जाएंगे। ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर विधानसभा की स्थिति दोपहर तीन बजे के बाद ही स्पष्ट होगी, क्योंकि ग्वालियर पूर्व में 23 व ग्वालियर में 22 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी, सबसे कम राउंड ग्वालियर दक्षिण में हैं। इसलिए सबसे पहले ग्वालियर दक्षिण का परिणाम आएगा और सबसे ज्यादा राउंड ग्वालियर पूर्व में होने के कारण पूर्व का परिणाम सबसे बाद में आएगा। काउंटिंग के लिए 360 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

तीन दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

एमएलबी में तीन दिसंबर को आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके लिए सुबह 7:30 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। सुबह आठ बजे से सुबह 9 बजे के बीच पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। 10 हजार 816 डाक मतपत्र से वोट डाले गए हैं। इसमें चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी, 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग, दिव्यांग शामिल हैं। सुबह 9 बजे से ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी। प्रत्याशी या उनके एजेंट के हाथ में मतपत्र गिनती का पत्रक आने के बाद ही राउंड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।


500 वोट की गिनती के लिए एक टेबल

मतपत्रों की गिनती के लिए अलग से टेबल लगाई जाएंगी। एक टेबल पर 500 वोटों की गिनती की जाएगी। सुबह 9 बजे के बाद जितने भी डाक मतपत्र गिनती से बच जाते हैं, उनकी गिनती ईवीएम की गिनती के साथ जारी रहेगी।

डाक मतपत्र शुरू हो गए आना

जिले में सर्विस वोटर (सेना के कर्मचारी) की संख्या 3732 है। इन्हें इलेक्ट्रोनिक डाकमत पत्र भेजा गया था। सर्विस वोटर ने भी अपने मतों को डाक के माध्यम से भेजना शुरू कर दिया है। तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से पहले जितने वोट नोडल अधिकारी के पास पहुंच जाएंगे, उतने की गिनती की जाएगी। सबसे ज्यादा डाक मतपत्र ग्वालियर पूर्व में डाले गए हैं। इस विधानसभा में 3194 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डाला है।

विधानसभा बूथ राउंड वोट डले

ग्वालियर ग्रामीण 269 20 185929
ग्वालियर 303 22 195534
ग्वालियर पूर्व 319 23 191029
ग्वालियर दक्षिण 249 18 164717
भितरवार 266 19 181801
डबरा 256 19 175174