शराब बंदी एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार इसे लागू करने और मध्य प्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश बनाने के लिए मुहिम चला रही हैं। इस बीच शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अजीब बयान सामने आया है।
ग्वालियर। मप्र में शराब बंदी एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार इसे लागू करने और मध्य प्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश बनाने के लिए मुहिम चला रही हैं। इस बीच शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अजीब बयान सामने आया है। उनका कहना है कि सरकार शराब बंदी नहीं करा सकती। गौरतलब हे कि मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने बयानों को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। आज एक बार फिर वह अपने अजीब बयान को लेकर चर्चा में छा गए हैं। दरअसल अब उन्होंने कहा है कि शराब बंदी सरकार नहीं करा सकती। इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा, लोग शराब पीना बंद करें।
जहरीली शराब से मौत के मामले हो चुके हैं
यही नहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नेे मीडिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि कई जगह शराब नहीं मिलती तो, लोग गैरकानूनी तरीके से जहरीली शराब पीते हैं। मुरैना में बड़ा हादसा जहरीली शराब के कारण सामने आ चुका है। शराब बंदी होनी चाहिए लेकिन जन जागरण अभियान चलाकर होनी चाहिए। लोग स्वयं शराब पीना बंद करें।
बिहार में शराब बंदी पर भी पीते हैं लोग
उन्होंने कहा कि बिहार सहित कई राज्यों में शराब बंदी है फिर भी लोग शराब पीते हैं। उन्होंने कहा कि क्या लोगों को खुद प्रेरित नहीं होना चाहिए? उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मार्केट में आप अपनी पसंद की सब्जी ही तो लाते हो कोई बाध्य तो नहीं करता। इसी तरह शराब की बोतल आपके पास नहीं आती, आप स्वयं जाते हो।