अंकित दलाल चुने गए बेस्ट प्लेयर
ग्वालियर.
अपने लगातार शानदार खेल प्रदर्शन और कड़े मुकाबले के बीच आखिरकार 7वें नेशनल फ्लोरबॉल फेडरेशन कप की फस्र्ट रनरअप ट्रॉफी मप्र फ्लोरबॉल टीम के हिस्से आई। फाइनल में कर्नाटक के साथ मुकाबले में उतरी मप्र टीम 8-7 स्कोर के साथ सिर्फ 1 अंक से फस्र्ट रनरअप रही। टीम में आइटीएम यूनिवर्सिटी से सर्वाधिक 6 स्टूडेंट्स मप्र टीम में शामिल रहे, जिनमें अंकित दलाल, गिरीश मेहता, सागर ड्राल, यश रोडवाल, योगश सनसनवाल व अजय रावत शामिल रहे।
भारतीय फ्लोरबॉल महासंघ के तत्वावधान में राजस्थान के सीकर में यह फेडरेशन कप आयोजित हुआ। आइटीएम के अंकित दलाल को बेस्ट प्लेयन चुना गया।
आखिरी तक रही फाइनल मैच में कांटे की टक्कर
फाइनल मैच उम्मीद से ज्यादा रोमांचक रहा। कर्नाटक ने शुरुआत के 5 मिनट में ही दो गोल दाग दिए। पहले क्वार्टर में स्कोर कर्नाटक 2-1 ग्वालियर का रहा। दूसरे क्वार्टर में मुकाबला कर्नाटक के पक्ष में 4-2 रहा। तीसरे व अंतिम क्वार्टर में मप्र टीम से अद्भुत खेल दिखाते हुए शुरुआती 10 मिनट में स्कोर अपने पक्ष में 5-4 कर लिया। 5 मिनट शेष बचे थे, दोनों ही टीमें गोल करने की कोशिश में लगी थीं। मैच लगभग मप्र टीम के हाथ में ही था कि तभी 30 सेकंड मैच समाप्ति के पहले कर्नाटक ने 1 गोल करके मैच को बराबर पर ला दिया। जहां मैच का निर्णय पेनल्टी के द्वारा निकाला गया, जिसमें कर्नाटक 3-2 से जीत गया। मैच का अंतिम स्कोर 8-7 कर्नाटक के पक्ष में रहा। मप्र टीम फस्र्ट रनरअप का खिताब जीत पाई।
स्पर्धा में 8 टीमों ने लिया था भाग
इस स्पर्धा में क्वालिफाइड 8 टीमों ने भाग लिया था। यह वही 8 टीमें थीं, जो नेशनल कॉम्पटीशन में टॉप 8 में आई थीं। इस फेडरेशन कप में पूल ए में मध्यप्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, पंजाब ने व पूल बी में दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु भाग लेकर मैदान में उतरे।