16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में चुनाव ड्यूटी से छुट्टी के ट्रिक्स: बेटी पर पढ़ाई का प्रेशर, उसे मेरी जरूरत है

ग्वालियर में चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने कारण बदल दिए हैं। जो कारण बता रहे हैं, उसमें अजीब तर्क दे रहे है। जिन्हें पढकऱ हर कोई हैरान है। एमएलबी कॉलेज की राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक डॉ. कुसुम भदौरिया ने छुट्टी की वजह अपनी बेटी को बताया है।

2 min read
Google source verification
gwl_cartoon_01.png

ग्वालियर में चुनाव ड्यूटी से छुट्टी के ट्रिक्स

ग्वालियर में चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने कारण बदल दिए हैं। जो कारण बता रहे हैं, उसमें अजीब तर्क दे रहे है। जिन्हें पढकऱ हर कोई हैरान है। एमएलबी कॉलेज की राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक डॉ. कुसुम भदौरिया ने छुट्टी की वजह अपनी बेटी को बताया है। आवेदन में उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम करने के बाद गाजियाबाद से एमबीए कर रही है। उसपर पढाई का ज्यादा दबाव है। इस कारण बेटी मानसिक दवाब में रहती है। बेटी को मुझसे भावनात्मक लगाव है। उसे कभी मेरी जरूरत पड़ जाती है। उसके सहयोग के लिए चुनाव ड्यूटी से मुक्ति दिलाई जाए।

मेडिकल बोर्ड के सामने भी नहीं जा रहे
बीमार के कारण में इस बार ड्यूटी से मुक्ति के लिए मेडिकल बोर्ड से सर्टिफिकेट अनिवार्य किया है। सर्टिफिकेट के लिए कर्मचारी बीमारी बता रहे हैं, लेकिन जब बीमारी की जांच के लिए भेजा जा रहा है, तो कर्मचारी वापस लौटकर नहीं आ रहे हैं। मेडिकल बोर्ड बीमारी के लिए जांच करवा रहा है। मेडिकल बोर्ड से ज्यादा लोगों को सर्टिफिकेट नहीं मिल सका है। निजी डाक्टरों के पर्चे पर आवेदन कर रहे हैं।

290 आवेदन
डॉ. भदौरिया का इस तरह का अकेला आवेदन नहीं है बल्कि अब तक चुनाव ड्यूटी से छुट्टी के लिए ऐसे 290 आवेदन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय में आ चुके हैं।

सुनवाई में 15 अनफिट... शेष आवेदन खारिज
छुट्टी के लिए आए आवेदनों में अजीब कारण बताए हैं, जिन्हें पढकऱ व सुनकर लोग हैरान हैं। हालांकि अबतक जितने आवेदन आए हैं, उसमें 40 पर ही सुनवाई पूरी हो सकी है। इनमें 15 को ही अनफिट मानते हुए चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया गया है। शेष के आवेदन खारिज या वापस कर दिए हैं। इसके अलावा मुख्यालय छोडऩे के लिए 93 आवेदन आए हैं।

सेवानिवृत की भी लग गई ड्यूटी
एनआइसी से कर्मचारियों का डेटा अपडेट नहीं होने से ऐसे कर्मचारियों की ड्यूटी लग गई है, जो सेवा निवृत्त हो गए हैं। जिनका स्थानांतरण हो चुका है, उनकी भी ड्यूटी चुनाव में लग गई है। विभागों से उनकी भी सूचना आ रही है।

ऐसे आए आवेदन...
शिक्षक की तीन जगह लगाई ड्यूटी, दो जगह से मांगी मुक्ति
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 मुरार के सहायक ग्रेड-2 की तीन जगह ड्यूटी लगा दी है। तीन जगह की ड्यूटी को देखकर हैरान हैं। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन दिया है कि उनकी ड्यूटी स्पष्ट की जाए। कहां पर कार्य करना है।

सरपंच के परिवार से हूं, हत्यारों का मुझे भी डर, छुट्टी दो
सरकारी माध्यमिक विद्यालय हुरावली के शिक्षक रामस्वरूप सिंह रावत ने तर्क दिया कि मेरे भतीजे विक्रम रावत की हत्या कर दी गई है। गांव (बन्हेरी) में दुश्मनी हो गई है। आरोपियों ने परिवार को मारने की धमकी दी है। जान को खतरा है। पत्नी को लकवा है। इस कारण छुट्टी दी जाए।