27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल बदलेगा दिन और रात का समय, धर्म से लेकर मौसम तक होंगे ये फेरबदल

MP weather: 21 जून को सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन होंगे, जब साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होगी। यह खगोलीय बदलाव धार्मिक और मौसमीय दृष्टि से भी बेहद खास है। एमपी के बड़े शहरों में कब तक होगा दिन और रात जानिए। ( 21st June Summer Solstice)

2 min read
Google source verification
21st June Summer Solstice religious astronomical changes MP weather (फोटो सोर्स- Freepik)

21st June Summer Solstice religious astronomical changes MP weather (फोटो सोर्स- Freepik)

MP weather: शनिवार 21 जून को सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन होंगे। इस दिन सबसे लंबा 13 घंटे से अधिक का दिन होगा। 21 जून को सुबह 5.11 बजे सूर्य सायन कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और उत्तरायण से दक्षिणायन हो जाएंगे। ( 21st June Summer Solstice)

ज्योतिषाचार्य ने बताई टाइमिंग

ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने बताया कि 21 जून को भारत में सबसे बड़ा दिन होगा और रात सबसे छोटी होगी। इसके बाद दिन धीरे-धीरे छोटे होते जाएंगे और रातें बड़ी होती जाएंगी। उत्तरी गोलार्द्ध में 21 जून को सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात होगी, जबकि उत्तरी गोलार्ध में 22 दिसंबर को सबसे बड़ी रात और दिन का मान सबसे कम रहता है। 21 जून को ग्रीष्म अयनांत (मकर रेखा पर सूर्य लंबवत) है। भारत में यह साल का सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होगी, दिन की अवधि 13 घंटे से अधिक और रात लगभग 11 घंटे की रहेगी।

धार्मिक मान्यता और परंपरा

सूर्य का दक्षिणायन और आर्द्रा में प्रवेश धार्मिक रूप से भी खास होता है। पूर्वांचल सहित कई क्षेत्रों में इस अवसर पर पारंपरिक आर्द्रा नक्षत्र थाली बनाई जाती है, जिसमें दाल-पूरी, खीर, मौसमी सब्जियां और आम होते हैं। मत्स्य पुराण के मुताबिक, यह काल देवी-देवताओं की पूजा के लिए विशेष रूप से शुभ होता है और इस समय की गई उपासना से मनोकामनाएं भी शीघ्र पूर्ण होती हैं।

यह भी पढ़े- पूरे MP में छाया मानसून, 4 दिन इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आज यहां होगी बरसात

रविवार को सूर्य का आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश

रविवार 22 जून को सूर्य शाम 4.14 बजे आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस समय सूर्य के साथ बुध और गुरु भी रहेंगे, जो अच्छी बारिश के संकेतक हैं। रोहिणी का वास समुद्र तट पर होने से तेज हवाओं और मानसून की संभावना भी जताई गई है।

इन जिलों में क्या होगी दिन की टाइमिंग

ग्वालियर में 13 घंटे 44 मिनट का दिन और रात 10 घंटे 16 मिनट की होगी।
भोपाल में 13 घंटे 31 मिनट का दिन और रात्रि 10 घंटे 29 मिनट की होगी।
उज्जैन में 13 घंटे 31 मिनट का दिन और रात्रि 10 घंटे 31 मिनट की होगी।
दिल्ली में 13 घंटे 56 मिनट का दिन और रात्रि 10 घंटे 4 मिनट की होगी।