
10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित,यह है ग्वालियर चंबल संभाग के टॉपर
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बुधवार की सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट सबसे पहले http://results.patrika.com/ पर देखा जा सकता है। हर बार की तरह इस बार भी ग्वालियर चंबल संभाग से छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं में अपना दबदबा कायम कर रखा है। प्रदेश की टॉप टेन की लिस्ट में ग्वालियर से कक्षा 10वीं की छात्रा ज्योति सेन ने 8वां स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित किया जाएगा। रिजल्ट को लेकर छात्रों में खुशी का महौल है।
गौरतलब है कि मार्च माह में हुई10वीं और 12 वीं की इस परीक्षा में जिलेभर से करीब 50 हजार स्टूडेंट शामिल हुए थे। छात्रों की सविधा के लिए इस बार भी 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट देखने की सुविधा मोबाइल पर भी है। रिजल्ट को अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देख सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 2018-19 के लिए मार्च में हुई हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष जिले से करीब 51 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।
ये है प्रदेश की टॉप टेन में
Gwalior District 10th class Topper list
1st Position
दिव्यांशी शर्मा - 487
तान्या गर्ग - 487
2nd Position
उर्वशी कुशवाह - 486
मोनिशा जैन - 486
3rd Position
आकांशी शर्मा - 485
दिव्यांशी डिंघरा - 485
प्रिया मिश्रा - 485
प्राची पटेल - 485
दीपक सिंह चौहान - 485
Morena District Topper
1st Positon
शैलेंन्द्र रजक पुत्र विजेंद्र रजक - 488
कान्हा शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा - 488
वैष्णवी दंडौतिया पुत्री उमेश कुमार दंडौतिया - 488
2nd Positon
अनुराग श्रीवास पुत्र मनोज कुमार - 487
श्याम राठौर पुत्र प्रदीप राठौर- 487
3rd Positon
दामिनी राठौर पुत्री कमल किशोर राठौर - 486
गौरी तिवारी पुत्री अजय तिवारी - 486
अभिषेक सिंह तोमर पुत्र फतेह सिंह तोमर - 486
Bhind District Topper
1st position
मंजरी शर्मा पुत्री महेंद्र शर्मा
स्कूल- शा. कन्या हाई स्कूल, मिहोना भिंड
प्राप्तांक- 487
भिंड जिला टॉपर
2nd position
अंजली यादव पुत्री रामवीर सिंह यादव
स्कूल - शा. कन्या हाई स्कूल, मिहोना भिंड
प्राप्तांक- 486
3rd position
पूजा त्रिपाठी पुत्री उमाशंकर त्रिपाठी
सरस्वती शिक्षा मंदिर हाई स्कूल, लहार, भिंड
प्राप्तांक- 485
3rd position
अंकित शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा
स्कूल - सस्वती हाई. से. स्कूल, आलमपुर, भिंड
प्राप्तांक - 485
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले पत्रिका की रिजल्ट वेबसाइट http://results.patrika.com/ पर जाएं।
10वीं का रिजल्ट जानने के लिए MP board 10th class 2019 results पर क्लिक करें।
12वीं का रिजल्ट जानने के लिए mp board 12th class 2019 results लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Roll No और captcha को भरें।
यह भरने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा। जिसका स्क्रीन शॉट ले लीजिए।
यही प्रक्रिया दसवीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक नजर
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 10वीं की परीक्षा में 18,66,639 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें 7,32,319 छात्र 12वीं कक्षा के और 11,32,319 छात्र 10वीं कक्षा के थे। मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 3,864 केंद्रो पर आयोजित की गई थी। मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुई थीं और 2 अप्रैल को खत्म हुई थीं। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थीं। हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट की तारीखों को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की है।
Published on:
15 May 2019 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
