6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की 18 सडक़ों पर खर्च होंगे 1697 लाख, बनाई जाएगी यह सडक़ें

राज्य शासन ने कायाकल्प योजना 2 के तहत दी राशि

2 min read
Google source verification
शहर की 18 सडक़ों पर खर्च होंगे 1697 लाख, बनाई जाएगी यह सडक़ें

शहर की 18 सडक़ों पर खर्च होंगे 1697 लाख, बनाई जाएगी यह सडक़ें

ग्वालियर। राज्य शासन ने कायाकल्प योजना 2.0 के अंतर्गत शहर की 18 सडक़ों के लिए अतिरिक्त आवंटन की राशि को सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। इस राशि से दक्षिण, पूर्व व ग्वालियर विस की 18 सडक़ों को 16 करोड़ 97 लाख की लागत से बनाया जाएगा। इसके लिए सोमवार से टेंडर प्रक्रिया के कार्य किए जाएंगे। बता दें कि राज्य शासन द्वारा फंड नहीं भेजे जाने से शहर में सडक़ों की हालत जर्जर व खस्ताहाल होने के साथ ही अन्य निर्माण कार्य भी बंद पड़े हुए है।

इन सडक़ों को बनाया जाएगा 1697 लाख रुपए में
-वार्ड 39 के नेहरू कोठी से ढोली बुआ का पुल तक बीटी रोड निर्माण -17 लाख
-वार्ड 40 तारागंज पुल से आंग्रे पुल तक बीटी रोड निर्माण-71 करोड़
-वार्ड-43 सराफा स्कूल गस्त का ताजिया से उट पुल तक बीटी रोड-36 लाख
-वार्ड 44 दौलतगंज से जैन गजक गुब्बारा फाटक, राजश्री अपार्टमेंट रोड़ खुर्जेवाला मोहल्ला तक बीटी रोड 45 लाख।
-वार्ड 47 जगन भैया की गली माधोगंज थाना से लकड खाना पुल तक बीटी रोड 78 लाख।
-वार्ड 49 समाधिया कॉलोनी गेट से हारकोटा सीर कोटिया के मकान तिराहे तक बीटी रोड 83 लाख।
-बेटी बचाओं तिराहा से इमली नाका, मदर टेरेसा स्कूल सिकंदर कम्पू ईमली नाका तक बीटी रोड 2 करोड़ 69 लाख।
-आशु मेडिकल हारकोटा सीर एबी रोड तक 1 करोड़ 87 लाख।
-वार्ड 4 सदा शिव नगर, गुरुनानक नगर एवं कैलाश नगर में सीसी रोड निमार्ण कार्य 39 लाख।
-वार्ड 4 में गंगा बिहार कॉलोनी में सीसी सडक निर्माण 1 करोड़ 90 लाख।
-वार्ड 14 में न्यू तुलसी विहार कॉलोनी में 1 करोड़ 16 लाख।
-वार्ड 33 में खल्लासीपुरा में सडक़ निर्माण 60 लाख।
-वार्ड 1 में सुभाष नगर जैन कॉलोनी में सडक निर्माण कार्य 1 लाख।
-वार्ड 2 में सिंधिया नगर मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य 8 लाख।
-वार्ड 3 में गहोई कॉलोनी में सीसी सडक 21 लाख।
-वार्ड 6 में बम भोले की बगिया के सामने सीसी रोड व नाली निर्माण 20 लाख।
-वार्ड 64 में शंकरपुर नई बस्ती रोड से पानी की टंकी शासकीय स्कूल की पुरानी बिल्डिंग तक सीसी रोड 10 लाख।
-सिरोल तिराहे से राधे गैस गोदाम इंडेन से होते हुए एनएच 44 को जोडऩे वाला मार्ग का निर्माण 5 करोड़।