5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें

सिंधु सोशल एंड कल्चरल सोसायटी की ओर से जूम एप पर साधारण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के 90 सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर चेस्ट रोग विशेषज्ञ ने कोविड-19 वायरस के विषय में एवं उसके बचाव की जानकारी से सभी को अवगत कराया।

less than 1 minute read
Google source verification
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें

ग्वालियर. सिंधु सोशल एंड कल्चरल सोसायटी की ओर से जूम एप पर साधारण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के 90 सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर चेस्ट रोग विशेषज्ञ ने कोविड-19 वायरस के विषय में एवं उसके बचाव की जानकारी से सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सुरक्षित रहने के लिए घर पर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अरुण डागा से सदस्यों ने अपनी व्यापारिक एवं फाइनेंशियल परेशानियों पर बात की। संस्था के अध्यक्ष दीपक पमनानी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जीएल कोजवानी, डॉ सीपी लाडकानी, कमल माखीजानी, राजेश बनवारी, पीतांबर लोकवानी, संजय बहिरानी, लीलाराम पंजवानी आदि उपस्थित थे।

रंग शिविर आज से

ग्वालियर. आर्टिस्ट कंबाइंड की ओर से हर साल लगने वाले रंग शिविर-2020 की शुरुआत 18 मई से होने जा रही है। इस कार्यशाला में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को कला के प्रकार, चित्रकला व उद्देश्य, चित्रकला के तत्व आदि संबंधित जानकारी दी जाएगी।