ग्वालियर

अपने घर में ग्वालियर डिवीजन का शर्मनाक प्रदर्शन, पहली पारी में 157 रन पर ढेर

पहले दिन का खेल खत्म होने तक सागर ने बनाए एक विकेट पर 57 रन

less than 1 minute read
Mar 18, 2023
MY Memorial Cricket Trophy

ग्वालियर. कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम की घरेलू पिच पर मेजबान ग्वालियर डिवीजन टीम के खिलाडिय़ों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। एमवाय मेमोरियल क्रिकेट ट्राफी के पहले दिन सागर ने ग्वालियर डिवीजन टीम को 157 रन पर समेट दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज अंकित कुशवाह (25), अमन भदौरिया (35) और योगेश रावत (25) ने टीम की लाज बचा ली नहीं टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाती। पहले दिन का खेल खत्म होने तक सागर ने एक विकेट खोकर 57 रन का स्कोर खड़ा कर लिया था।
कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर सागर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले मौसम और पिच पर नमी को देखते हुए बल्लेबाजी के लिए ग्वालियर को आमंत्रित किया। कप्तान के निर्णय पर सागर के गेंदबाज खरे उतरे। शुभम को एक रन के निजी स्कोर पर आउट कर सागर को पहली सफलता मिली। लगातार आउट आफ फॉर्म चल रहे कप्तान मुकुल राघव भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सूरज सेंगर (15), विक्रांत भदौरिया (05), अंशुल त्रिपाठी (08), रीतेश शाक्य (05), अभिषेक शर्मा (14) को सस्ते में आउट कर ग्वालियर को दबाब में ला दिया था। 87 रन पर 7 विकेट खो चुकी ग्वालियर को निचले क्रम के बल्लेबाजों ने संभाला। तीन खिलाडिय़ों ने ग्वालियर के लिए 70 रन जोड़े और स्कोर को 157 रन तक पहुंचाया। सागर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 3, ए खान व एस सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी सागर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर57 रन जुटा लिए थे। प्रारंभिक बल्लेबाज सहजदीप दुर्भाग्यशाली रहे और एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अरमान 23 और अवधेश 30 रन बनाकर नाबाद थे।

Published on:
18 Mar 2023 05:00 am
Also Read
View All

अगली खबर