18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वीमिंग पूल में मस्ती बन गई नादान की मौत

60 रू में संचालक चला रहा था मौत का खेल स्वीमिंग पूल में न तो सुरक्षा के इंतजाम थे न सुरक्षा गार्ड घटना के बाद भाग गया स्वीमिंग पूल संचालक और स्टाफ

2 min read
Google source verification
operator was running a game of death for Rs 60

स्वीमिंग पूल में मस्ती बन गई नादान की मौत

ग्वालियर। स्वीमिंग पूल में नहाने का शौक नादान की मौत बन गया। 20 फीट गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। लडक़ा चार भाईयों के साथ पूल में नहाने गया था। उसके साथ हादसा कैसे हुआ। साथ में आए चारों भी नहीं बता पाए हैं।

घटना के बाद स्वीमिंग पूल का संचालक और स्टाफ भाग गया। पूल अवैध तरीके से संचालित होना पता चला है। उसे पूल संचालक ने सिर्फ कमाई का जरिया बना रखा था। तैरने वालों की सुरक्षा का इंतजाम नहीं था।

जाटव मौहल्ला, पुरानी छावनी निवासी दीपक पाल 17 पुत्र अमरसिंह की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। दीपक भाई लखन 16 चचेरे भाई राहुल, सूरज और विकास के साथ लाल घाटी पर निजी स्वीमिंग पूल में तैरने गया था। पांचो करीब आधा घंटा उसमें तैरते रहे।

पूल पर मौजूद स्टाफ ने उनका वक्त पूरा होने का हवाला देकर बाहर निकाल दिया। वहां से निकलते समय दीपक मोबाइल भूल गया। उसे उठाने गया तो वापस नहीं आया। चारों भाई उसे देखने पहुंचे तो पानी में उसका शव पड़ा मिला। दीपक पानी में कैसे डूबा, उसके साथ क्या हुआ। साथ में गए भाई भी नहीं बता पाए हैं।
60 रू लिए, घटना के बाद भगाया
लखन ने बताया स्वीमिंग पूल किसी बीएस सिकरवार का है। उसने घर में पूल बना रखा है। उसमें नहाने के बदले 60 रू लेता है। पांचों भाई वहां गए थे। 300 रू देकर पूल में नहाने उतरे। वापसी में दीपक उसमें डूब गया। उस वक्त पूल पर तीन लोग मौजूद थे।

दीपक की लाश भी पानी से बाहर निकालने के राजी नहीं थे। उसके बदले सात हजार रू मांग रहे थे। जब घरवालों को घटना बताई तो तीनों लाश निकालने को राजी हो गए। बोले दीपक की लाश ले जाओ। यह कह देना मोतीझील के ताल में हादसा हुआ है। जब तक परिवार और पुलिस वाले पहुंचते। तीनों भाग गए।
अवैध तरीके से संचालित
इंचार्ज थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह का कहना है पूल निजी है, घटना के बाद वहां मौजूद लोग भाग चुके थे। पूल संचालक का पता लगाया जा रहा है। शुरूआती जांच में पता चला है पूल अवैध तरीके से संचालित हो रहा था । उसमें तैरने वालों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं थे। मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।