
निगम मुख्यालय में मिला बेशकीमती सामान, महापौर-अधिकारी भी हुए हैरान
ग्वालियर। महाराज बड़ा स्थित नगर निगम के पुराने मुख्यालय में रखा बेशकीमती सामान को गठित समिति के समक्ष निकला गया। इस दौरान सामान की जांच कर सेंट्रल बैंक के लॉकर में रखवाया गया। महापौर डॉ. शोभा सिकरवार की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों की मौजूदगी में महाराज बड़ा स्थित पुराने मुख्यालय से दोपहर तीन बजे तीन जरी के हार, इसमें एक बड़ा व दो छोटा, चार रत्न, शेर बाट, पुरानी सील, स्टैट टाइम की सील, बू्रज (छतरी के ऊपर लगाए जाने वाला छत्र) जिस पर सोने का पतरा लगा हुआ था।
इस दौरान पुराने सामान की बारिकी से जांच की गई और बाद में सभापति मनोज सिंह तोमर, आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त विजय राज, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, पार्क प्रभारी मुकेश बंसल, दीपक सोनी की मौजूदगी में जयेंद्रगंज स्थित सेंटर बैंक के लॉकर में सभी सामान को कड़ी सुरक्षा के साथ रखवाया गया। बता दें कि निगम मुख्यालय में रखे सामान व रिकॉर्ड को सिटी सेंटर स्थित निगम मुख्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है और लगभग पूरा रिकॉर्ड व सामान शिफ्ट किया जा चुका है।
तीन जरी के हार, चार रत्न व स्टैट टाइम की सील
महाराज बड़ा स्थित पुराने मुख्यालय से तीन जरी के हार, इसमें एक बड़ा व दो छोटा, चार रत्न, शेर बाट, पुरानी सील, स्टैट टाइम की सील, बू्रज (छतरी के ऊपर लगाए जाने वाला छत्र) जिस पर सोने का पतरा लगा हुआ था। इस सामान की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
Published on:
25 Feb 2024 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
