13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुक्त बोले-सात दिन में शुरू करें कार्य, वरना फर्म को करें टर्मिनेट…

आयुक्त ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में की समीक्षा बैठक

2 min read
Google source verification
आयुक्त बोले-सात दिन में शुरू करें कार्य,वरना फर्म को करें टर्मिनेट...

आयुक्त बोले-सात दिन में शुरू करें कार्य,वरना फर्म को करें टर्मिनेट...

ग्वालियर। एयरपोर्ट रोड से गोले के मंदिर सर्विस रोड का कार्य टेंडर होने के बाद भी शुरू नहीं हुआ है। इसे हर हाल में सात दिन में शुरू कराए नहीं तो फर्म को ब्लेक लिस्ट कर टर्मिनेट किया जाए। यह निर्देश आयुक्त हर्ष सिंह ने शनिवार को स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के मल्टी लेवल पार्किंग, महाराज बाड़ा पुराने निगम मुख्यालय की इमारत का जीर्णोद्धार, छापा खाने की इमारत का जीर्णोद्धार, गांधी रोड़ सडक़, आईएसबीटी, नाका चन्द्रवदनी की सडक़ व गांधी रोड सहित अन्य प्रोजेक्ट के कार्य तेजी से पूरे करने के लिए कहा।

साथ ही गोला का मंदिर सर्विस रोड की जानकारी लेते हुए कहा कि सर्विस रोड का टेंडर किसे दिया गया है, जिस पर अधिकारियों ने कहा कि प्रताप सिंह तोमर बिल्डर्स को मिला है। लेकिन वह अतिक्रमण व पेड़ों की बाधा के चलते कार्य शुरू नहीं कर पा रहा है, जिस पर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सात दिन में ठेकेदार सडक़ का कार्य शुरू कराए और यदि फर्म कार्य शुरू नहीं करती तो उसे ब्लेक लिस्ट कर टर्मिनेंट करें। निगमायुक्त ने कहा कि अभी महाराज पुरा क्षेत्र में जगह खाली है वहां से सडक़ बनाना शुरू कर दें। जहां अतिक्रमण होगा उसे जल्द हटाया जाए। इसके साथ ही 43 करोड़ की लागत से कटारे फार्म पर प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर का टेण्डर दो-तीन दिन में अपलोड़ करने के लिए कहा।

स्ट्रीट लाइट पर चर्चा मंगलवार को, कंपनी को नोटिस
स्मार्ट सिटी ऑफिस में दो घंटे चली मीटिंग में स्ट्रीट लाईट के प्रोजेक्ट पर चर्चा नहीं होने पर आयुक्त ने मंगलवार को चर्चा करने के लिए कहा। वहीं शहर में लाइटों के बंद होने व संधारण कार्य का ठेका लेने वाली एचपीएल कंपनी को स्मार्ट सिटी ने ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस थमा दिया है। हालांकि कंपनी का दावा है कि उसने 60 टीमें पूरी कर ली है। अब मंगलवार की बैठक में इस पर फाइनल निर्णय होगा।