
सडक़ों का निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त के सामने पाषर्द पति व ठेकेदार ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
ग्वालियर। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की शिकायतें होने पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह वार्ड 21 व 25 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड 25 शीतला कालोनी में पार्षद पति संजय परमार ने आयुक्त से गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की बात कही, इस पर निगमायुक्त ने तत्काल ठेकेदार अजय से जवाब मांगा तो ठेकेदार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो रहा है और आप जांच करा लें। इसके साथ ही उन्होंने पार्षद पर 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाने की बात कही। जिस पर निगमायुक्त ने लिखित शिकायत देने के लिए कहा, हालांकि शाम तक ठेकेदार ने लिखित में कोई भी शिकायती आवेदन नहीं दिया।
वहीं पार्षद का मोबाइल बंद जाता रहा। वहीं इस मामले में आयुक्त का कहना है कि अभी शिकायत नहीं आई है, शिकायत आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि तत्कालीन निगमायुक्त किशोर कान्याल ने शहरभर में 80 करोड़ की सड़कों के टेंडर किए थे और सभी सड़कें मास्टर फाइल के जरिए ही बनाई जानी हैं।
चूंकि इन सड़कों में पार्षद निधि इस्तेमाल नहीं हो रही इसलिए पार्षदों का इस निमार्ण कार्य में कोई हस्तक्षेप भी ठेकेदार सहन नहीं कर रहे हैं और ठेकेदार भी मनमानी पूर्वक कार्य रहे हैं, जिसकी शिकायत हर दिन निगमायुक्त के पास पहुंच रही हैं और इनकी सत्यता जांचने के लिए ही निगमायुक्त बुधवार को वार्ड 21 के नारायण विहार कालोनी, गोला का मंदिर वार्ड 25 की विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, पार्षद बृजेश श्रीवास, सुरेश अहिरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
21 Sept 2023 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
