20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाटर प्लस सर्वे करने के लिए आई टीम, पांच दिन शहर में करेगी निरीक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए वाटर प्लस का सर्वे बुधवार से शूरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
nagar nigam water plus team gwalior

वाटर प्लस सर्वे करने के लिए आई टीम, पांच दिन शहर में करेगी निरीक्षण

ग्वालियर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए वाटर प्लस का सर्वे बुधवार से शूरू हो गया है। सुबह दिल्ली से‌ 1250 अंक के वाटर प्लस घटक का सर्वे करने के लिए क्वालिटी कंट्रोल आफ इंडिया (क्यूसीआइ) के दो सदस्यीय दल ने दोपहर दो बजे से सर्वे की शुरूआत की। दल में शामिल अनिकेत और संजय ने शहर के सुलभ शौचालयों का बारीकी से निरीक्षण कर सर्वेक्षण के मानकों के अनुरूप व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दल ने बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय, रेलवे स्टेशन स्थित सुलभ शौचालय, निमबा जी की खो स्थित शौचालय, पुरानी छावनी स्थित शौचालय व लक्ष्मीगंज शौचालय का निरीक्षण किया और सुलभ शौचालयों में पर तैनात कर्मचारियों से वाटर प्लस को लेकर सवाल-जवाब भी किए। हालांकि टीम में शामिल दोनों ने अन्य किसी व्यक्ति से बातचीत नहीं की।

इस दौरान उन्होंने शौचालयों के फोटो खींचकर आनलाइन अपलोड किए‌ और‌ वीडियो भी बनाए। यह दल आगामी पांच दिन तक शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर वाटर प्लस व सफाई की व्यवस्थाएं देखेगा‌। इसके बाद दूसरे चरण में गार्बेज फ्री सिटी के लिए टीम शहर में 15 से 20 दिन सर्वे कर कचरा संग्रहण से लेकर निष्पादन तक की व्यवस्थाएं देखेगी और तीसरे चरण में स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम ओवरओल सर्वे कर शहर की सेवा आधारित प्रगति से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। बता दें कि निगम का सर्वे 9500 अंकों का होना है। अभी टीम वाटर प्लस सर्वे के मानकों के अनुसार शहर के सीवर व वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों का निरीक्षण कर रहवासी व व्यवसायिक क्षेत्र में देखेंगी कि कहीं खुले में रंगीन यानी सीवर का पानी सड़कों पर तो नहीं बह रहा है और सभी नाले-नालियों पर जालियां लगी है कि नहीं।

14 को मिल गई थी सूचना
14 अगस्त को निगम अधिकारियों को केंद्रीय दल के माध्यम से सूचना मिल गई थी कि 16 अगस्त के बाद वाटर प्लस के सर्वे के लिए दल शहर में आएगा और करीब पांच दिन तक सवे करेगा। यही कारण है कि बुधवार को दल नगर निगम पहुंचा और इसके बाद सर्वे की शुरूआत की गई।

टीम ने यहां लिया जायजा
दल‌ के दोनों सदस्यों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निंबाजी की खो, पुरानी छावनी और लक्ष्मीगंज स्थित सुलभ शौचालयों का निरीक्षण किया। जहां टीम को तौलिया, साबुन, वेंटीलेशन, प्रकाश, पानी सहित वेस्ट डिस्पोजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। टीम ने प्रत्येक शौचालयों के अलग-अलग एंगल से 15 फोटो खींचकर अपलोड किए और मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था भी देखी।

शहर में जल्द आएगी जीएफसी व एसएस की टीमें
शहर में वाटर प्लस सर्वे की शुरूआत होने के साथ ही अब जल्द ही गार्बेज फ्री सिटी (जीएफसी) व स्वच्छ सर्वेक्षण (एसएस) की टीमें भी शहर में दस्तक देंगी। क्योंकि इसकी सूचना निगम अधिकारियों को दी जा चुकी है। वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम दो अक्टूबर को घोषित किया जाएगा और एक ही महीना बाकी है यही कारण है कि जाना अब तेजी से सर्वे कराया जाएगा।