नैना के कॅरियर की शुरुआत थिएटर से हुई थी। वे ग्वालियर में ही प्रशांत चव्हाण के साथ नाटक करती थीं। यहीं उनको अभिनय का क, ख, ग पता चला। एक दिन यूं ही वे मुंबई अपने मां के साथ पहुंच गईं। वहां ऑडिशन देना शुरू किए। उन्हें अधिक स्ट्रगल नहीं करना पड़ा जल्द रोल मिल गया। इसके बाद उन्होंने सीआईडी, सावधान इंडिया, ये हैं मोब्बतें, इमोशनल अत्याचार, शपथ आदि सीरियल्स किए। जिसमें उनके अभिनय को सराहा भी गया। अभी कुछ ऑफर उनके पास आए हैं। लेकिन नैना कहती हैं कि वेट कम होने के बाद ही वे दोबारा से काम शुरू करेंगी।