8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नैना छावड़ा: अब सीरियल्स में ही काम करने का इरादा

रियल्स में काम करके भी बड़ी पहचान बनाई जा सकती है। कई स्टार्स ने यह करके भी दिखाया है। इसलिए अब मेरा फोकस सीरियल्स को लेकर ही है।

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Mar 27, 2016

naina chabra

naina chabra



ग्वालियर। सीरियल्स में काम करके भी बड़ी पहचान बनाई जा सकती है। कई स्टार्स ने यह करके भी दिखाया है। इसलिए अब मेरा फोकस सीरियल्स को लेकर ही है। जिसके लिए मैं लगातार ऑडिशन दे रही हूं। जल्द जीटीवी के लिए मुझे डेली सॉप मिल सकता है। जिसमें अच्छा रोल मिलने के चांसेज हैं। यह कहना है कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं शहर की नैना छावड़ा का। जो इन दिनों अपने शहर ग्वालियर आई हुई हैं।

कर रही हूं वेट लॉस
नैना इन दिनों वेट लॉस कर रही हैं। जिसकी कहानी बड़ी दिलचस्प है। वे बताती हैं कि एक फिल्म के लिए उन्होंने वेट गेन किया था। एन मौके पर प्रोड्यूसर ने फिल्म कैंसल कर दी। बस तब से वेट लॉस करने में जुटी हूं। लेकिन सफलता नहीं मिली। नैना कहती हैं एेसे अनुभवों ने उनका भरोसा फिल्मों से उठाया है। इसलिए अब वे सीरियल्स में ही अपने कॅरियर की उड़ान तलाश रही हैं।

थिएटर से हुई शुरुआत
नैना के कॅरियर की शुरुआत थिएटर से हुई थी। वे ग्वालियर में ही प्रशांत चव्हाण के साथ नाटक करती थीं। यहीं उनको अभिनय का क, ख, ग पता चला। एक दिन यूं ही वे मुंबई अपने मां के साथ पहुंच गईं। वहां ऑडिशन देना शुरू किए। उन्हें अधिक स्ट्रगल नहीं करना पड़ा जल्द रोल मिल गया। इसके बाद उन्होंने सीआईडी, सावधान इंडिया, ये हैं मोब्बतें, इमोशनल अत्याचार, शपथ आदि सीरियल्स किए। जिसमें उनके अभिनय को सराहा भी गया। अभी कुछ ऑफर उनके पास आए हैं। लेकिन नैना कहती हैं कि वेट कम होने के बाद ही वे दोबारा से काम शुरू करेंगी।

सफलता पाने में समय लगता है
नैना कहती हैं कि सफलता कड़ी मेहनत से ही मिलती है। हां इसमें समय जरूर लगता है। लेकिन जिसने सच्ची मेहनत की है। उसे मुकाम मिला है। ग्वालियर के पियूष मिश्रा, साईं कबीर, शरद केतकर इसके सबसे अच्छे उदाहरण हैं। इनसे सभी युवाओं को इंस्पायर होना चाहिए।