
Narendra Singh Tomar son wedding: राजस्थान के जयपुर में आज मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल सिंह तोमर की शादी है। जिसमें 4 राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री, सांसद-विधायक और बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होंगी। मेहमानों के लिए 5 स्टार प्रीमियम कमरे बुक किए गए हैं।
दरअसल, प्रबल सिंह तोमर की प्री-वेडिंग इवेंट, हल्दी-मेंहदी, संगीत ग्वालियर में हो चुकी है। शादी मंगलवार यानी आज जयपुर के जय महल पैलेस में होगी। वहीं रिसेप्शन 4 मई को ग्वालियर के मेला ग्राउंड में होगा। शादी के लिए जय महल पैलेस, हॉलिडे इन, मैरियट, राजमहल पैलेस, पार्क प्राइम में 500 लग्जीरियस कमरे बुक किए गए हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल सिंह तोमर के बेटे की शादी में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। वहीं, एक्टर सोनू सूद, सुनील शेट्टी, अरबाज खान, हनी सहित कई अन्य बॉलीवुड जगत के सितारे शामिल होंगे।
प्रबल सिंह तोमर की शादी भरतपुर की अरुंधति सिंह राजावत के साथ हो रही है। अरुंधति के दादा भानुप्रताप राजावत बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पिता राजेश सिंह राजावत बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इनका रूपवास में आईटी कॉलेज और माइनिंग का व्यापार है।
प्रबल भरतपुर की अरुंधति सिंह राजावत से विवाह बंधन में बंधेंगे। अरुंधति ने वनस्थली विद्यापीठ से बीबीए किया है। अभी एमबीए कर रही हैं। अरुंधति के दादा भानुप्रताप राजावत बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पिता राजेश सिंह राजावत बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इनका रूपवास में आईटी कॉलेज और माइनिंग का बिजनेस है।
वहीं प्रबल की बात करें तो वह दिल्ली में लॉन टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष है। वह बीजेपी संगठन में काफी समय से काम रहे हैं।
Published on:
29 Apr 2025 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
