
युवती ने टोका तो पड़ासियों ने चलाई गोली
ग्वालियर। महाराजपुरा क्षेत्र में युवती के टोकने पर पड़ोसी ने फायरिंग कर दी। हालांकि गोली किसी को लगी नहीं। महाराजपुरा थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक डीडी नगर के विजय लक्ष्मी नगर में रहने वाली आरती सेंगर मंगलवार दोपहर को परिजनों के साथ घर पर बैठी हुई थी। कुछ देर के लिए वह दरवाजे पर आकर खड़ी हो गई। तभी पड़ासी चेतन किरार और राजकुमार भदौरिया उनके घर के सामने से गाली देकर निकले। उसने विरोध किया तो राजकुमार भडक़ गया। अपने घर से बंदूक उठा लाया और फायरिंग कर दी। कुछ देर बाद चेतन ने उससे बंदूक लेकर दो गोलियंा चलाई। फिर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। फायरिंग के बाद आरती अपने पिता के साथ महाराजपुरा थाने पहुंची और चेतन, राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
रंजिश पर चलाई गोली, बाल-बाल बचे, हत्या के प्रयास की एफआइआर
ग्वालियर। मुरार इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगो ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हमलावरों ने गोली भी चलाई। लेकिन गोली किसी को लगी नहीं। मामला रामलीला मैदान का मंगलवार शाम का है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद का बाड़ा निवासी मनीशंकर तिवारी पर हमला हुआ है। मनीशंकर ने पुलिस को बताया रामलीला मैदान पर सूरज राणा, आकाश राणा और कुलदीप ने हमला किया था। यह लोग हथियार से लैस होकर आए थे। इन्होंने गोली चलाई जो उसके बगल से निकल गई। हमले के बाद मनीशंकर मुरार थाने पहुंचा। पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने मनीशंकर की शिकायत पर सूरज राणा, आकाश राणा और कुलदीप निवासी चितोरा गोहद के खिलाफ हया के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
Published on:
12 Mar 2020 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
