25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनन का खेल…एक क्रशर जुर्माने के बाद सील; जिन पर 424 करोड़ बकाया, वो बदस्तूर चल रहे

ग्वालियर में यह कैसी कार्रवाई... 15 साल पुराना लीज रेंट भी बकाया क्रशर संचालकों पर

2 min read
Google source verification
Crusher

खनन का खेल...एक क्रशर जुर्माने के बाद सील; जिन पर 424 करोड़ बकाया, वो बदस्तूर चल रहे

ग्वालियर . तीन वर्ष पहले लीज खत्म होने के बाद भी उत्खनन के मामले में बिलौआ का एक स्टोन क्रशर सील कर दिया गया, लेकिन इसी क्षेत्र के उन 43 क्रशरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिन पर लीज रेंट के एक करोड़ 54 लाख रुपए बकाया हैं। यही नहीं 23 क्रशरों पर 424 करोड़ जुर्माना किया गया, लेकिन इसे अभी तक वसूल नहीं कर पाए। यह सभी नोटिस के बाद भी बदस्तूर चल रहे हैं।
कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के स्टोन क्रशर पर कार्रवाई के बाद अब प्रशासन की अन्य क्रशरों पर की गई पुरानी कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डालने का मामला गरमा गया है। पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि कई क्रशर संचालक तो ऐसे हैं जिन पर 8 से 15 साल तक का लीज रेंट बकाया है। बता दें कि कांग्रेस सरकार के समय जिले के दो मंत्रियों के विवाद के बाद कलेक्टर ने 52 क्रशरों को बंद करा दिया था। बाद में इन्हें नोटिस देकर खोल दिया गया था। सिंधिया के पुतले से झुलसे एसआई, 12 पर मामला दर्ज, 5 गिरफ्तार

यह कैसी लाचारी...
चार साल पहले जुर्माना किया, वसूल नहीं पाए
करीब चार वर्ष पहले 23 क्रशर संचालकों पर 424 करोड़ रुपए जुर्माना किया गया था। कमाल की बात यह है कि जुर्माना वसूली से पहले जांच की गई थी, लेकिन बकाया वसूल नहीं कर पाए। करीब ढाई साल से यह मामला विकासखंड स्तर पर अटका है जबकि दो खनिज अधिकारियों को नोटिस भी मिल चुके हैं। इसी तरह एक अन्य मामले में 52 लीज धारकों के पास डीप और शॉर्ट ब्लास्टिंग के लाइसेंस न होने पर कार्रवाई की गई थी। इस मामले को भी बाद में दबा दिया गया। कपड़ों में पेट््रोल से भरी बोतल खुरस कर लाए थे हमलावर
----------
-माइनिंग विभाग ने जिन के्रशर्स पर लीज रेंट बकाया है, उन सभी की लिस्टिंग की है। बकाया लीज रैंट वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में जो जुर्माना किया गया था, वह अभी जांच में है।
कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, कलेक्टर

इतना है बकाया
लीजधारक-------लीज नंबर--------मिनरल--------एरिया (हैक्टेयर में)-------बकाया
-अक्षत शर्मा-------9804-------गिट्टी-------1.31-------2 लाख
-अंकित गोयल-------10063-------गिट्टी-------1.672-------2 लाख
-आशा जैन-------9086-------गिट्टी-------2.268-------3 लाख
-आशीष यादव-------7325-------गिट्टी-------1-------1 लाख
-बहादुर सिंह-------4469-------गिट्टी-बोल्डर-------2-------4 लाख
-भगवती शर्मा-------8487-------मुरम-------1-------1 लाख
-दीपक शर्मा-------7098-------गिट्टी-------2-------2 लाख
-धर्मेन्द्र गुर्जर-------7028-------गिट्टी-------1.82-------2 लाख
-धर्मेन्द्र शर्मा-------9775-------गिट्टी-------1.15-------2 लाख
-इलाइट स्टोन-------8476-------गिट्टी-------2.748-------3 लाख
-गनेश स्टोन इंडस्ट्री-------7976-------गिट्टी-------2-------2 लाख
-गनपति स्टोन-------10042-------गिट्टी-------1.14-------2 लाख
-हनीश सूरी-------3609-------गिट्टी-------1.619-------4 लाख
-हनीश सूरी-------3609-------फ्लैगस्टोन-------1.619-------3 लाख
-जेजे ग्रेनाइट-------4439-------गिट्टी-------2-------2 लाख
-जगमोहन प्रजापति-------6662----ऑर्डिनरी-------1.357-------2 लाख
-जय सिद्ध बाबा-------4468-------गिट्टी-------1.73-------2 लाख
-जयदेव शर्मा-------6948-------गिट्टी-------1.014-------2 लाख
-जितेन्द्र मोर-------9350-------गिट्टी-------2.25-------3 लाख
-कृष्णा यादव-------6952-------गिट्टी-------0.5-------2 लाख
-मांं त्रिपुरा-------4553-------गिट्टी-बोल्डर-------4.164-------15 लाख
-मंजू गुप्ता-------4451-------गिट्टी-------1.568-------2 लाख
-मुकेश सिंह-------9125-------गिट्टी-------2.4-------3 लाख
-नवीन बजाज-------4431-------गिट्टी-------2-------2 लाख
-नवीन बजाज-------4457-------गिट्टी-------0.7-------1 लाख
-प्रतीक खंडेलवाल-------4453-------गिट्टी-------0.5-------1 लाख
-प्रीती जैन-------9791-------गिट्टी-------1.1-------2लाख
-राजावत स्टोन-------4476-------गिट्टी-------1.7-------2 लाख
-राजेश शर्मा-------4529-------गिट्टी-------1.045-------2 लाख
-रानी चौरसिया-------4512-------गिट्टी-------0.523-------1 लाख
-रेखा शुक्ला-------7986-------गिट्टी-------3.576-------4 लाख
-रेशु जैन-------9569-------गिट्टी-------1.62-------2 लाख
-साई मिनरल्स-------4485-------गिट्टी-------2-------2 लाख
-सतेन्द्र गुर्जर-------7032-------गिट्टी-------1.1-------2 लाख
-सतनाम सिंह-------9317-------गिट्टी-मुरम-------4-------8 लाख
-शनि ग्रेनाइट-------8149-------गिट्टी-------2-------2 लाख
-शनि ग्रेनाइट-------4480-------गिट्टी-------2-------2 लाख
-शिवा स्टोन-------4413-------गिट्टी-------2-------2 लाख
-श्री बंशीवाले स्टोन-------10145-------गिट्टी-------4-------4 लाख
-सुनील दुबे-------6771-------खंडा-------1.05-------6 लाख
-विनीता यादव-------4383-------गिट्टी-------1.5-------2 लाख
-योगेश उपाध्याय-------8682-------गिट्टी-------1.92-------2 लाख
इन पर पहले लग चुका है जुर्माना
रफादपुर
मुनेन्द्र मंगल 50,100---25,05,000 रुपए
सुनील शर्मा 24,640---12,32,000 रुपए
धर्मेन्द्र गुर्जर 64,000--- 32,00,000 रुपए
राजेश नीखरा 42,900 ---21,45,000 रुपए
सरदार सिंह गुर्जर 2,37,960 ---1,18,98,000 रुपए
मनोरमा तोमर 3660--- 1,83,000 रुपए
बिलौआ
मीरेन्द्र सिंह 67,200--- 33,60,000 रुपए
बचन सिंह 1,40,300 ---70,15,000 रुपए
ओमप्रकाश 21,527 ---10,76,350 रुपए
मनीष गुप्ता 1,59,040--- 79,52,000 रुपए
एके जैन 7904--- 29,34,000 रुपए
राजेश नीखरा 58,680 ---29,34,000 रुपए
एससी जैन 33,440 ---16,72,000 रुपए
रामनिवास शर्मा 4,25,060 ---2,12,53,000 रुपए
आरसी जैन 4,90,464 ---2,45,23,000 रुपए
सुनील शर्मा 85,762 ---42,88,100 रुपए
अशोक सिंह यादव 1,30,965 ---65,48,250 रुपए
प्रतीक खंडेलवाल 3,20,165 ---1,60,09,250 रुपए
मनोहरलाल भल्ला 39,060 ---19,53,000 रुपए
दीनदयाल 22,440 ---11,22,000 रुपए
प्रतीक खंडेलवाल 2,98,920 ---1,49,46,000 रुपए
राजीव लोचन शर्मा 47,750 ---23,87,500 रुपए
विनीता 99,400 ---49,70,000 रुपए