13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवीन स्रोत हैं बायो डीजल, एल्कोहल, बायो गैस

माधव प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन एक्सपर्ट डॉ. अमित पाल ने प्रदूषण नियंत्रण एवं परिवहन ऊर्जा के नवीनतम स्रोतों के बारे में चर्चा की, जो कि वातावरण अनुकूलित है। ये नए स्रोत बायो डीजल, एल्कोहल एवं बायो गैस हैं।

2 min read
Google source verification
mits news

mits news

ग्वालियर. माधव प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन एक्सपर्ट डॉ. अमित पाल ने प्रदूषण नियंत्रण एवं परिवहन ऊर्जा के नवीनतम स्रोतों के बारे में चर्चा की, जो कि वातावरण अनुकूलित है। ये नए स्रोत बायो डीजल, एल्कोहल एवं बायो गैस हैं। ये स्रोत ऊर्जा सुरक्षा, अािर्थक स्थिति को बेहतर करने और रोजगार के अनेक अवसर प्रदान करेंगे। इनके उत्पादन से वातावरण में मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड का उपयोग होने से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा कम होगा। साथ ही साथ उन्होंने बायो डीजल बनाने के तकनीक पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में संस्थान के मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर सीएस मालवी ने सौर्य ऊर्जा के सोलर पैनल को स्थापित करने पर प्रयोगशाला करवाई। उन्होंने बताया कि कम लागत में सोलर पैनल को स्थापित करके आसानी से ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकता है।

स्मार्ट पोस्टर मेकर, ऑनलाइन कोर्सेस के कोड तैयार करेंगे पार्टिसिपेंट्स
ग्वालियर. एमआइटीएस के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग और स्टार्टअप सेल के सहयोग से हैकाथॉन की शुरुआत शुक्रवार को की गई। इंदौर की डवलपर कम्पनी ने कई प्रॉब्लम सेट किए, जिसमें स्मार्ट पोस्टर मेकर, ऑनलाइन कोर्सेस, स्मार्ट इंटरव्यू, गेम्स फॉर विजुअली इंपेराइड पीपल आदि शामिल थे। इन सभी के कोड पार्टिसिपेंट्स तैयार करेंगे। इस इवेंट में आरजेआइटी टेकनपुर, ट्रिपल आइटीएम, एमिटी यूनिवस्रिटी की कुल 16 टीमों ने भाग लिया।

टेक्निकल प्रोग्राम में एक हजार स्टूडेंट्स लेंगे भाग

ग्वालियर. एमआइटीएस का एसिमोव रोबोटिक्स क्लब आइआइटी रुड़की के साथ मिलकर रोमांचक टेक्निकल प्रोग्राम आयोजित कर रहा है। यह आयोजन 23 व 24 फ रवरी को एमआइटीएस कैंपस में होगा। आने वाले दो दिनों में छात्र विविध गतिविधियों में अपने टेक्निकल ज्ञान का प्रदर्शन कर भविष्य में नए प्रोजेक्ट्स की ओर बढ़ेंगे। इस आयोजन में दिल्ली यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, आइपीएस, आइटीएम, श्रीराम कॉलेज, विक्रांत इंस्टीट्यूट आदि से लगभग 1000 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। इस प्रोग्राम में छात्रों द्वारा बनाए प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में शामिल रोबोट्स छात्रों द्वारा बनाए गए हैं। कार्यक्रम में आयोजित होने वाली वर्कशॉप में विजेताओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान है। इसमें कैश प्राइज सहित कई पुरस्कार शामिल किए गए हैं।