18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिकरौदा और नयागांव से नो एंट्री पर मुहर लगी

सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक शहर में नहीं आएंगे भारी वाहन

less than 1 minute read
Google source verification
The entry of these vehicles will also be closed

सिकरौदा और नयागांव से नो एंट्री पर मुहर लगी

ग्वालियर। विक्की फैक्ट्री और बेला की बावडी से शहर में आने वाले भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। शुक्रवार को कलक्टर अक्षय कुमार सिंह ने आदेश जारी किए है सिकरौदा चौराहे से विक्की फैक्ट्री और नया गांव तिराहा से बेला की बावडी तक भारी वाहन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक शहर में दाखिल नहीं होंगी। यह गाडिय़ां प्रतिबंधित एंट्री के समय बाइपास से जाएंगी।

इसलिए नए नाके तय हुए

बेला की बावडी और विक्की फैक्ट्री से स्थानीय लोगों की आवाजाही रहती है। शिवपुरी लिंक रोड पर स्कूली वाहनों का आना जाना रहता है। ऐसे में भारी वाहनों की बेला का बावडी और विक्की फैक्ट्री तक दिन के वक्त आना एक्सीडेंट की आशंका रहती है। घटनाओं को रोकने के लिए अब भारी वाहनों को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे सिकरौदा तिराहा और नया गांव तिराहे पर ही रूकना पड़ेगा।

इन गाडिय़ों का प्रवेश भी होगा बंद

शिवपुरी लिंक रोड से विक्की फैक्ट्री तक ऑटो मोबाइल शोरूम और रेत कारोबारियों के ठिकाने भी हैं। दो पहिया और चार पहिया वाहनों के शोरूम पर ट्रॉला गाडिय़ां लेकर आते हैं। दिन के वक्त शोरूम के बाहर वाहनों की लोडिंग और अन लोडिंग होती है। इसी तरह विक्की फैक्ट्री पर रेत कारोबारियों के ठिकानों पर रेत से भरे डंपर और ट्रक खड़े होते हैं। यही हालात बेला की बावडी पर है। नए नाके घोषित होने पर इन वाहनों का दिन के वक्त यहां खड़ा होना अवैध माना जाएगा।