12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आस्था स्पेशल में आम यात्रियों को जगह नहीं

ग्वालियर से अयोध्या कल जाएगी स्पेशल ट्रेन

2 min read
Google source verification
आस्था स्पेशल में आम यात्रियों को जगह नहीं

आस्था स्पेशल में आम यात्रियों को जगह नहीं

ग्वालियर . अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश भर के लोगों की
आस्था अयोध्या जाने के लिए बढ़ गई है। अयोध्या के लिए लोग कोने- कोने से पहुंच रहे है। प्रदेश के कई शहरों से इन ट्रेनों को अयोध्या तक चलाने की होड़ मच गई है।
इसी के तहत ग्वालियर से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को चलाई जाएगी। लेकिन इस ट्रेन में आम यात्रियों को जगह नहीं मिलेगी। ट्रेन से कुछ खास लोग ही अयोध्या के लिए यात्रा कर सकेंगे। आईआरसीटीसी द्वारा इस ट्रेन को भाजपा ने इलाहाबाद से बुक कराया है। यह 22 कोच की स्लीपर ट्रेन है। आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाने के लिए शहर भर के कई लोग रेलवे स्टेशन पर अपना टिकट बुक कराने के लिए पहुंच रहे है। गुरुवार को स्टेशन की भी रिजर्वेशन काउंटर के साथ पूछताछ कार्यालय पर ट्रेन की जानकारी लेने काफी लोग पहुंचे। लेकिन जब उन्हें बताया गया कि ट्रेन की बुकिंग स्टेशन से नहीं हो रही है तो वह निराश होकर वापस लौट गए ।
यात्रा के साथ खाना की भी व्यवस्था
आस्था स्पेशल ट्रेन में लगभग 1400 के आसपास यात्री ग्वालियर से जाएंगे। इसके लिए यात्रियों को ट्रेन में खाना की भी व्यवस्था कराई जा रही है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ही इस ट्रेन में खाना तैयार होकर दिया जाएगा। ग्वालियर से अयोध्या का आस्था स्पेशल से सफर लगभग 17 घंटे का है।
एक हजार रूपए में हो रही बुकिंग
आस्था स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को अयोध्या के लिए जाएगी। इस ट्रेन का टिकट एक हजार रूपए रखा गया है। अगर कोई यात्री अयोध्या जाना चाहता है तो मुखर्जी भवन में एक मार्च को दोपहर एक बजे तक अपना रजिस्टे्रशन करा सकते है। ट्रेन में कितने यात्री जा रहे है। उनकी सूची बनाकर रेलवे हम देंगे।
विनोद शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री