scriptशारीरिक अक्षमता के बाद भी नहीं टूटा हौसला | Not broken despite physical disability | Patrika News
ग्वालियर

शारीरिक अक्षमता के बाद भी नहीं टूटा हौसला

भारत विकास परिषद शाखा ग्वालियर के संस्कृति सप्ताह अंतर्गत दिव्यांग खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सनातन धर्म मंदिर में किया गया।

ग्वालियरOct 12, 2019 / 07:00 pm

Avdhesh Shrivastava

शारीरिक अक्षमता के बाद भी नहीं टूटा हौसला

शारीरिक अक्षमता के बाद भी नहीं टूटा हौसला

ग्वालियर. शारीरिक अक्षमता के बाद भी उनका हौसला नहीं टूटा और विनर बनने की चाह में उन्होंने खूब परफॉर्म किया। प्रतिभागियों ने रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता में भी अपना टैलेंट दिखाया। मोची गेम के माध्यम से उन्होंने एंजॉय किया। मौका था दिव्यांग खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का। जिसका आयोजन भारत विकास परिषद शाखा ग्वालियर के संस्कृति सप्ताह अंतर्गत सनातन धर्म मंदिर में किया गया। इसमें 10 स्कूलों के करीब ढाई सौ बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेंद्र प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद की अध्यक्ष डॉ. संदीपा मल्होत्रा ने किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने डिफरेंट एक्टिविटी में पार्टिसिपेट कर अपने टैलेंट का परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता में बच्चों ने रेस में भाग लिया। मोची गेम के माध्यम से उन्होंने एंजॉय किया। संचालन सचिव सुधीर अग्रवाल ने किया एवं आभार जीके सूरी ने व्यक्त किया। परिषद की तरफ से आरके चोपड़ा, एसके जैन, डॉ. केएस मंगल, अनामिका अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, योगेश गोयल, रविंद्र नायक, रश्मि सूरी, मनीषा बंसल, रविंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र खंडेलवाल, एमबी अग्रवाल, उपस्थित रहीं।
ये रहे विनर: पुष्पेन्द्र राठौर, अनीश वर्मा, पूर्णिमा मदान, विशाल गुप्ता, गरिमा प्रजापति जान्हवी, अंकिता विश्वास, भावना राजपूत, सादिक खान, कीर्ती कुशवाह, सानिया भदौरिया, कुशाग्री भारद्वाज, अनीश्वरवादी वर्मा, विशाल, जानवी, स्वाति।

Hindi News / Gwalior / शारीरिक अक्षमता के बाद भी नहीं टूटा हौसला

ट्रेंडिंग वीडियो